Search

जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज के 10 विद्यार्थियों ने किया रक्तदान

Jamshedpur(Dharmendra Kumar) : करीम सिटी कॉलेज के एनएसएस इकाई द्वारा जमशेदपुर ब्लड बैंक में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान की महत्ता को समझते हुए एनएसएस इकाई के स्वयं सेवकों ने शिविर के आयोजन में बढ़ चढ़कर भाग लिया. इस शिविर में एनएसएस स्वयंसेवक आयुष बनर्जी, अमित कुमार,सुमन डे, सहीफा आलम ने रक्तदान किया. इस रक्तदान शिविर में 10 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. शिविर में भाग लेने वाले डॉक्टरों ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-meeting-held-at-silphodi-ground-to-celebrate-world-tribal-day/">चक्रधरपुर

: विश्व आदिवासी दिवस मनाने को लेकर सिलफोड़ी मैदान में हुई बैठक
रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती है. बल्कि सभी को 3 महीने में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए. इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है. शरीर स्वस्थ रहता है. रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को जमशेदपुर ब्लड बैंक की ओर से प्रोत्साहित करते हुए प्रमाण पत्र देकर भी सम्मानित किया गया. इस शिविर में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आले अली,वरिष्ठ एनएसएस स्वयंसेवक अब्दुल कादिर, आदित्य,रोहित,आयुष अग्रवाल,आयुष साहू सहित अन्य स्वंय सेवक उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp