Search

जमशेदपुर : NTTF के 10 विद्यार्थियों को कंपनियों ने कैंपस सेलेक्शन में किया लॉक

Jamshedpur : सही दिशा में की गई मेहनत का अंतिम परिणाम सफलता होता है." इसे एनटीटीएफ के आरडी टाटा टेक्निकल सेंटर गोलमुरी के छात्रों ने सिद्ध कर दिखाया है. यह बातें एनटीटीएफ आरडी टाटा टेक्निकल सेंटर की प्राचार्य प्रीता जॉन ने कहीं. एनटीटीएफ आरडी टाटा टेक्निकल सेंटर गोलमुरी में विभिन्न कंपनियों द्वारा कैंपस सेलेक्शन किया गया. इसमें 10 विद्यार्थियों को विभिन्न पदों के लिए चुना गया. सर्वप्रथम कंपनी द्वारा दो राउंड लिखित परीक्षा और इंटरव्यू लिया गया. फिर छात्रों की तकनीकी क्षमता को परखा गया. उपर्युक्त परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए टाटा हिटाची ने मेकाट्रोनिक्स के फाइनल ईयर के छात्र मोहित सिंह और छात्रा ऋषिका सिंह को 3.62 लाख के पैकेज पर लॉक किया. वहीं अडवुर्ब कंपनी ने मेक्ट्रोनिक्स डिपार्टमेंट के छात्र गणेश शर्मा, छात्रा शिल्पी दास और डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की छात्रा तनुप्रिया को 3.2 लाख के पैकेज पर चुना. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-case-on-12-people-who-disrupted-elections-in-parsudih/">जमशेदपुर

: परसुडीह में चुनाव के दौरान व्यवधान डालने वाले 12 लोगों पर केस
श्नाइडर कंपनी ने डिप्लोमा इन मेक्ट्रोनिक्स से सरबजीत कौर और अंजू गुप्ता, डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से सेजल, स्नेहा दत्ता एवं प्रियंका डे को चार लाख के पैकेज पर लॉक किया गया. छात्रों की सफलता और मेहनत से पूरा संस्थान गौरवान्वित है. इसमें संस्थान के प्लेसमेंट पदाधिकारी पंकज सिंह और नेहा ने सहयोग किया. प्राचार्य प्रीता जॉन ने सभी छात्रों को उनकी उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं. रमेश राय, अयान भट्टाचार्य, पंकज कुमार गुप्ता के साथ उप-प्रबंधन प्रशासनिक अधिकारी वरुण कुमार ने भी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. सभी प्रशिक्षक विद्यार्थियों के परिश्रम और सफलता से अत्यंत ही गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp