Search

जमशेदपुर : सिंहभूम चैंबर में आयोजित रक्तदान शिविर में 104 यूनिट रक्त का हुआ संग्रह

Jamshedpur (Sunil Pandey) : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पूर्व उपाध्यक्ष स्व. दिनेश चौधरी की स्मृति में गुरूवार को उनकी द्वितीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें स्वैच्छिक रुप से 104 लोगों ने रक्तदान किया. हालांकि 123 लोगों ने रक्तदान के लिए अपना पंजीकरण कराया था. लेकिन स्वास्थ्य कारणों एवं हिमोग्लोविन की कमी की वजह से 19 लोग रक्तदान नहीं कर पाए. इस शिविर में 17 वैसे लोग भी पहुंचे थे. जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया. पहली बार रक्तदान करने वालों के अलावे अन्य रक्तदाताओं का मौजूद लोगों ने हौसला बढ़ाया तथा साधूवाद दिया. इससे पहले सिटी एसपी के विजय शंकर ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया. उन्होंने रक्तदान को महान कार्य बताया तथा रक्तदाताओं की सराहना की. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-life-imprisonment-to-sonu-mishra-in-priest-saurabh-suman-jha-murder-case/">जमशेदपुर

: पुजारी सौरभ सुमन झा हत्याकांड में सोनू मिश्रा को उम्रकैद

कार्यक्रम में ये लोग थे मौजूद

इस मौके पर चैंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, महासचिव मानव केडिया, पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, उपाध्यक्ष (व्यापार एवं वाणिज्य) नितेष धूत, उपाध्यक्ष (वित्त एवं कराधान) दिलीप गोलच्छा, उपाध्यक्ष (उद्योग) महेश सोंथालिया, उपाध्यक्ष (पीआरडब्ल्यू) मुकेश मित्तल, सचिव (व्यापार एवं वाणिज्य) अनिल मोदी, सचिव (वित्त एवं कराधान) पीयूष कुमार चौधरी, सचिव (उद्योग) सांवरमल शर्मा, सचिव (जनसंपर्क एवं कल्याण) भरत मकानी, कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा, आकाश मोदी, अमीष कुमार अग्रवाल, आनंद चौधरी, अनिल कुमार अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, इन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा, मनोज गोयल, मनोज कुमार अग्रवाल, मोहित मूनका, मोहित साह, नवीन कुमार, पवन कुमार नरेडी, पवन शर्मा, राजेश कुमार रिंगसिया, रमेशचन्द्र अग्रवाल, सौरभ संघी सन्नी, सुगम सरायवाला, उमेश खीरवाल, अंशुल रिंगसिया, अनूप शर्मा, सार्थक अग्रवाल, विनोद शर्मा, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना, भरत वसानी, राजीव अग्रवाल, अमित खंडेलवाल, सुभाष काले, बंटी अग्रवाल समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-married-woman-kidnapped-from-kamalpur/">जमशेदपुर

: कमलपुर से शादी-शुदा महिला का अपहरण

कई संस्थाओं के प्रतिनिधि थे मौजूद

एसिया के अध्यक्ष संतोष खेतान, सुधीर सिंह, देवांग गांधी, प्रवीण गुटगुटिया, दषरथ उपाध्याय, जमषेदपुर ज्वेलर्स एसोसिएषन के विपिन भाई अडेसरा, जमषेदपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट सोसायटी के सीए अनिल रिंगसिया, जमषेदपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट ब्रांच के सीए पंकज संघारी, रेड क्रॉस सोसायटी के विजय कुमार सिंह, व्यापार मंडल परसुडीह से पवन नरेडी, जमशेदपुर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अखिलेष दुबे, एसके. सिंह, जमशेदपुर डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के दिलीप अग्रवाल, जमशेदपुर थोक वस्त्र विक्रेता संघ से स्वरूप गोलछा, साकची रिटेलर्स एसोसिएशन से सोमनाथ तिवारी, महावीर मोदी, जमशेदपुर एडवर्टाईजर एसोसिएशन से बीएन. शर्मा, सीए जगदीष खंडेलवाल, सीए रमाकांत गुप्ता, सीए प्रभात सेक्सरिया, सीए मनीष केडिया, सीए एनके. जैन, सीए राजेश गर्ग, सीए रवि गुप्ता, सीए सुगम सरायवाला, सुरेश शर्मा लिपु, विमल मुरारका, ओमप्रकाश ईनानी, अशोक बियानी, प्रशांत अग्रवाल के अलावा काफी संख्या में चैम्बर सदस्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jharkhand-mazdoor-union-suspends-agitation-after-talks-with-tata-motors-and-bvg-company-management/">जमशेदपुर

: टाटा मोटर्स एवं बीवीजी कंपनी प्रबंधन से वार्ता के बाद झारखंड मजदूर यूनियन ने आंदोलन स्थगित किया
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp