आपत्तिजनक मैसेज आने पर ग्रुप एडमिन पर होगी कानूनी कार्रवाई
तीन छात्रों को बनाया गया है आरोपी
मारपीट करने के मामले में दाइगुट्टू के रहने वाले हिमांशु ने छात्र साहिल, रसल और रेहान को आरोपी बनाया गया है. मारपीट की घटना के बाद भी परिवार के लोग थाने तक मामले को लेकर नहीं जाना चाहते थे. अंततः मामला मानगो थाने तक पहुंचा और पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. वहीं घटना के बाद से हिमांशु और उसके परिवार के लोग काफी डरे-सहमे से हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-fir-against-rahuls-accomplices-for-abetting-suicide-in-kadma-suicide-case/">जमशेदपुर:कदमा आत्महत्या मामले में राहुल के साथियों पर आत्महत्या के लिये प्रेरित करने का एफआइआर [wpdiscuz-feedback id="h1o9galo33" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment