Search

जमशेदपुर : परसुडीह के गदड़ा तालाब में डूबने से 10वीं के छात्र की मौत

Jamshedpur : परसुडीह थाना क्षेत्र के राहरगोड़ा के रहने वाले 10वीं कक्षा के छात्र करण शर्मा की गुरुवार को तालाब में स्नान करने के दौरान गहने पानी में चले जाने से डूबने से मौत हो गयी. घटना के बाद सूचना पाकर परसुडीह पुलिस भी पहुंची थी. इसके बाद शव का पंचनामा बनाकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-case-of-extortion-and-assault-registered-against-bajrang-dal-supporters-in-mango-police-station/">जमशेदपुर

: मानगो थाने में बजरंगदल समथर्कों के खिलाफ रंगदारी व मारपीट का मामला दर्ज

राहरगोड़ा उच्च विद्यालय का था छात्र

करण शर्मा के बारे में बताया गया कि वह परसुडीह के ही राहरगोड़ा उच्च विद्यालय में 10वीं कक्षा का छात्र था. गुरुवार की दोपहर वह अपने दोस्तों के साथ गदड़ा तालाब में स्नान करने के लिये गया हुआ था. इस बीच ही वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. इसके बाद दोस्तों ने आस-पास के लोगों को घटना की जानकारी दी, तबतक करण डूब चुका था. करण के पिता मजदूर हैं. घटना की जानकारी मिलते ही करण की मां बेसुध हो गयी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-bike-riding-youth-crushed-to-death-on-pardih-main-road/">जमशेदपुर

: पारडीह मेन रोड पर बाइक सवार युवक को कुचला, मौत
[wpdiscuz-feedback id="htz0162v6g" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp