: मानगो थाने में बजरंगदल समथर्कों के खिलाफ रंगदारी व मारपीट का मामला दर्ज
राहरगोड़ा उच्च विद्यालय का था छात्र
करण शर्मा के बारे में बताया गया कि वह परसुडीह के ही राहरगोड़ा उच्च विद्यालय में 10वीं कक्षा का छात्र था. गुरुवार की दोपहर वह अपने दोस्तों के साथ गदड़ा तालाब में स्नान करने के लिये गया हुआ था. इस बीच ही वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. इसके बाद दोस्तों ने आस-पास के लोगों को घटना की जानकारी दी, तबतक करण डूब चुका था. करण के पिता मजदूर हैं. घटना की जानकारी मिलते ही करण की मां बेसुध हो गयी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-bike-riding-youth-crushed-to-death-on-pardih-main-road/">जमशेदपुर: पारडीह मेन रोड पर बाइक सवार युवक को कुचला, मौत [wpdiscuz-feedback id="htz0162v6g" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment