Search

Jamshedpur : एलबीएसएम कॉलेज में मना 10वां योग दिवस

Jamshedpur (Anand Mishra) : करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में शुक्रवार को 10वां योग दिवस मनाया गया. प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा ने सभी शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मियों एवं विद्यार्थियों को अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर बधाई दी. प्रो बिनोद कुमार, डॉ संचिता भुई सेन, डॉ विनय कुमार गुप्ता ने विविध योगाभ्यास कराये. प्रो अरविंद पंडित ने धन्यवाद ज्ञापन किया. राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम में डॉ डीके मित्रा, डॉ पीके गुप्ता, डॉ विनय कुमार गुप्ता, डॉ संचिता भुई सेन, डॉ मौसमी पॉल,पो पुरुषोत्तम प्रसाद, डॉ विजय प्रकाश, डॉ दीपंजय श्रीवास्तव, डॉ जया कच्छप, प्रो रितु, डॉ सुष्मिता धारा, डॉ सुधीर कुमार, डॉ शबनम परवीन, डॉ संतोष कुमार, प्रो मोहन साहू, डॉ प्रशांत, डॉ कुमारी रानी, प्रो प्रमिला किस्कू, बाबूराम सोरेन, शिप्रा बोयपाई, प्रीति गुप्ता, चंदन जायसवाल, जश्मी सोरेन, ज्योति पर्व, विनय कुमार, प्रदीप कुमार समेत एनसीसी कैडेट्स एवं छात्र-छात्राएं शामिल हुए. इसे भी पढ़ें : Adityapur">https://lagatar.in/adityapur-dead-body-of-unknown-youth-recovered-from-aditya-garden-colony/">Adityapur

: आदित्या गार्डन कॉलोनी से अज्ञात युवक का शव बरामद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp