: ASI ने दिखाई बहादुरी, युवक को गोली मारकर भाग रहे अपराधकर्मी को खदेड़ कर पकड़ा
21 मार्च को शाम पांच बजे होगा उद्घाटन
चैंबर की ओर से आज यहां जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि रिटर्न्स को संपादित करवाने या रिफंड क्लेम की प्रक्रिया को पूरा करने में भी पूरा सहयोग किया जाएगा. आयकर सहायता केंद्र का उद्घाटन चैंबर सभागार में सोमवार 21 मार्च को संध्या पांच बजे होगा. 11 दिवसीय आयकर सहायता केंद्र प्रतिदिन चैंबर सभागार में चलेगा.आयकर सहायता केंद्र का लाभ उठाने का अनुरोध
चैंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष टैक्स एंड फाइनेंस सीए दिलीप गोलछा, सचिव टैक्स एंड फाइनेंस पीयूष चौधरी अधिवक्ता सहित सभी पदाधिकारियों ने सभी व्यापारियों, उद्यमियों, आम जनमानस से इस आयकर सहायता केंद्र का लाभ उठाने का अनुरोध किया है. इसे भी पढ़ें: सत्ता">https://lagatar.in/drunk-in-power-sisai-mla-of-jmm-forgot-the-dignity-of-language-file-a-case-deepak-prakash/">सत्ताके नशे में चूर जेएमएम के सिसई विधायक भाषा की मर्यादा भूल गए, दर्ज हो मुकदमा: दीपक प्रकाश [wpse_comments_template]

Leave a Comment