Search

जमशेदपुर: चैम्बर भवन में 11 दिवसीय इनकम टैक्स हेल्प डेस्क  शुरू

Jamshedpur : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा चैम्बर भवन में सोमवार को ‘इनकम टैक्स हेल्प डेस्क’ का विधिवत उद्घाटन चैम्बर अध्यक्ष एवं अतिथियों द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस मौके पर चैम्बर के दिलीप गोलछा ने बताया कि इस हेल्प डेस्क में प्रतिदिन आयकर अधिकारी एवं आयकर से संबंधित एक्सपर्ट अपनी सेवाएं देंगे एवं आयकरदाताओं को आयकर संबंधी आ रही परेशानियों तथा रिफंड लेने में आ रही किसी भी प्रकार की समस्याओं का निदान करेंगे. अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि यह हेल्प डेस्क 31 मार्च तक संध्या 5.00 बजे से 6.00 बजे तक चलेगा. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-tata-steel-processing-and-distribution-limited-workers-union-election-on-march-25/">जमशेदपुर:

टाटा स्टील प्रोसेसिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड वर्कर्स यूनियन का चुनाव 25 मार्च को

यह रहे उपस्थित

उक्त कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष नितेश धूत, उपाध्यक्ष महेश सोंथालिया, सचिव अनिल मोदी, सचिव पीयूष चौधरी, कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा, वरिष्ठ आयकर अधिवक्ता खजांचीलाल मित्तल, सीए जगदीश खंडेलवाल, कॉमर्शियल टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट बासुदेव चटर्जी, सीए अनिल अग्रवाल, सीए अनिल रिंगसिया, रामू देबुका सहित काफी संख्या में चैम्बर सदस्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: मौसम">https://lagatar.in/weather-update-cyclonic-circulation-formed-due-to-low-pressure-in-the-bay-of-bengal/">मौसम

अपडेट: बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp