Jamshedpur ( Sunil Pandey) : टाटा मोटर्स मेडिकल सपोर्ट स्कीम कमिटी की बैठक गुरुवार को हुई. बैठक में जून 2023 में जमा हुए सभी आवेदनों पे विचार विमर्श किया गया. जिसमें कुल मिलाकर 14 आवेदनों में से 11 ( 7 अस्थायी कर्मचारी और 4 स्थायी कर्मचारी ) को नियमानुसार उचित पाया गया. सभी लाभुकों को लगभग 6 लाख रुपये की राशि का लाभ मिला. जिनमें बिनोद कुमार बास्के, तन्मय सिन्हा, दीपक कुमार, विवेक सिंह, ब्रजेश कुमार, जितेंद्र कुमार, मिताली मैती, डी श्रीनिवास राव, जगजीत सिंह संधू, रवि प्रसाद, सोमनाथ चटर्जी शामिल हैं. बैठक में सचिव अमितेश पांडेय, डॉ. एसएल श्रीवास्तव, एचएस सैनी, अजय भगत, अमित कुमार सिंह और मनोज शर्मा उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-we-are-all-property-holders-not-owners-dr-sanjeev/">जमशेदपुर
: हम सब संपत्ति के होल्डर हैं, मालिक नहीं – डॉ. संजीव [wpse_comments_template]
जमशेदपुर : 11 कर्मचारियों को मिला मेडिकल सपोर्ट स्कीम का लाभ

Leave a Comment