Search

जमशेदपुर: होली व शब-ए-बारात पर 17 से जिले के 13 जोन में तैनात रहेंगे 110 मजिस्ट्रेट

Sunil Pandey   Jamshedpur :  होली एवं शब-ए-बारात एक ही दिन 18 मार्च को पड़ने से पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों अभी से सतर्क हैं. दोनों पर्व को देखते हुए जिले की विधि व्यवस्था के मद्देनजर केंद्रीय शांति समिति की बैठक आज बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन सभागार में हुई. बैठक में उपायुक्त जाधव विजया नारायण राव, एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन, सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट, ग्रामीण एसपी नाथू सिंह मीना, घाटशिला एवं धालभूम अनुमंडल के अनुमंडलाधिकारी सहित तीनों निकायों के विशेष पदाधिकारी, सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर सहित शांति समिति के तमाम सदस्य मौजूद थे. बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने शांति समिति के सदस्यों से दोनों पर्व में शांति एवं सद्भाव बनाए रखने में सहयोग मांगा. इसे भी पढ़ें: घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-martyr-ganesh-hansda-received-army-medal-posthumously-mother-kapra-hansda-received-it/">घाटशिला

: शहीद गणेश हांसदा को मिला मरणोपरांत सेना पदक, मां कापरा हांसदा ने किया ग्रहण  

शहर के पांच चेकिंग प्वाइंट पर नियमित वाहनों की जांच की जाएगी

उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से पूरे जिले के सभी 36 थाना क्षेत्रों को 13 जोन में बांटा गया है. साथ ही 13 सुपर जोनल दंडाधिकारी व 110 मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अलावे शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पांच चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं. जहां सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक नियमित वाहनों की जांच की जाएगी. इसके लिए उपरोक्त चेकिंग प्वाइंट पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है. शांति समिति के सदस्यों को एसएसपी, सिटी एसपी, एसडीओ ने भी संबोधित किया

बैठक में पानी-बिजली उपलब्ध कराने एवं खराब सड़कों की मरम्मत की मांग उठी

[caption id="attachment_268483" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/15mjsr3a.jpg"

alt="" width="600" height="220" /> बैठक में मौजूद केंद्रीय शांति समिति के सदस्य.[/caption] केंद्रीय शांति समिति की बैठक में सदस्यों ने क्षेत्रवार समस्याओं से प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया. अधिकांश लोगों की मांग गर्मी को देखते हुए पेयजल की व्यवस्था एवं खराब चांपाकलों की मरम्मत से जुड़ी थी. वहीं कई सदस्यों ने खराब एवं जर्जर सड़कों का मसला भी बैठक में उठाया. उक्त समस्याओं को मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों को नोट कर जल्द से जल्द ठीक कराने का निर्देश उपायुक्त ने दिया. वहीं कुछ सदस्यों ने शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी का अंबार होने की जानकारी दी. निकायों की ओर से बताया गया कि नियमित साफ सफाई कराई जा रही हैं. वहीं चिन्हित जगहों की गंदगी को जल्द साफ कराने का आश्वासन दिया गया.

18 मार्च को बंद रहेगी शराब की दुकानें, भारी वाहनों नो-इंट्री

होली एवं शब-ए-बारात पर्व को देखते हुए जिला प्रशासन ने 18 मार्च को सभी शराब की दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया है. उपायुक्त ने इसका कड़ाई से पालन कराने का निर्देश उत्पाद विभाग के सहायक उत्पाद आयुक्त को दिया. वहीं यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिये होली के दिन भारी वाहनों की शहर में नो-इंट्री रहेगी.

हुड़दंगियों पर सीसीटीवी से रखी जाएगी नजर

उपायुक्त ने बताया कि होली भाईचारा का त्योवहार है. लेकिन त्योहार की आड़ में कुछ लोग हुड़दंग करते हैं, दूसरों को परेशान करते हैं. जिसकी उन्हें इजाजत नहीं है. ऐसे लोगों पर सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी. साथ ही उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. उपायुक्त ने बताया कि पर्व के दिन किसी तरह का जुलूस निकालने की मनाही है. अभी कोविड-19 का दौर पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. जितनी छूट मिली है, उसी के अनुरूप पर्व-त्योहार में लोग जुट सकते हैं. कोविड-19 की गाइड-लाइन का पालन कराने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिया गया है.

सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री पोस्ट नहीं करने की अपील

उपायुक्त ने शहर के लोगों से शांति एवं सौहार्द्र बनाए रखने के लिये सहयोग मांगा. उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से अभिभावक की भूमिका निभाने के लिए कहा. युवा वर्ग गलती नहीं करे. इसकी मोनिटरिंग करने, संबंधित अधिकारियों तक ऐसे लोगों की सूचना पहुंचाने की मांग की. जिससे समय पर ऐसे अवांछित तत्वों पर कार्रवाई की जा सके. उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन सोशल मीडिया पर नजर रखेगा. अगर किसी के द्वारा भड़काउ अथवा सांप्रदायिक कमेंट्स, सामग्री वगैरह पोस्ट किए जाएंगे तो  ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें: Birthday">https://lagatar.in/birthday-special-alia-bhatts-first-look-out-from-the-film-brahmastra-the-actress-seen-in-ranbirs-arms/">Birthday

Special : फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ से आलिया भट्ट का फर्स्ट लुक आउट, रणबीर की बाहों में नजर आयीं एक्ट्रेस
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp