Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर के मानगो उलीडीह ओपी अंतर्गत शंकोसाई रोड नंबर 1 निवासी 15 वर्षीय आशा दत्ता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने पर परिजन आशा को तत्काल एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आशा के पिता की मौत बचपन में ही हो चुकी है. मां घरों में काम कर जीवन यापन करती है. आशा साकची के मुख्यमंत्री आदर्श विद्यालय बालिका जमशेदपुर में ग्यारवीं की छात्रा थी.
इसे भी पढ़ें : रांची : मोरहाबादी मैदान में कुड़मी समाज का महाजुटान, कहा -आदिवासियों जैसा देना होगा अधिकार
दो बहनों एक भाई में आशा सबसे छोटी थी. वहीं बड़ी बहन की शादी हो चुकी है और भाई रांची में काम करता है. परिजनों ने बताया कि घर पर कोई नहीं था. जब आशा की मां घर पर पहुंची तो वह जमीन पर पड़ी थी. उसे अस्पताल लेकर गए पर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इधर, घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों के अनुसार आशा और उनकी मां के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. संभवत: इसी कारण से उसने आत्महत्या की हो.