Search

जमशेदपुर: क्रेन ऑपरेटर प्रशिक्षु के रूप में 12 ट्रांसजेंडर टाटा स्टील कलिंगानगर में नियुक्त

Jamshedpur : टाटा स्टील ने अपने कलिंगानगर प्लांट में ट्रांसजेंडर समुदाय के 12 क्रेन ऑपरेटर प्रशिक्षुओं को शामिल करके अपने ट्रांसजेंडर कर्मचारियों की संख्या में और विस्तार किया है. दिसंबर 2021 में टाटा स्टील के वेस्ट बोकारो डिवीजन ने 14 ट्रांसजेंडर्स को अपनी खदानों में हैवी अर्थ मूविंग मशीनरी (एचईएमएम) ऑपरेटरों के रूप में शामिल किया था.  टाटा स्टील कलिंगानगर (टीएसके) में कर्मचारियों को कंपनी में शामिल करने संबंधी कार्यक्रम 17 फरवरी को आयोजित किया गया था. इस मौके पर ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के वीपी अत्रेयी सान्याल ने कहा कि ट्रांसजेंडर्स को कंपनी से जोड़ने को बढ़ावा देने और बेंचमार्क कार्यस्थल बनाने के अपने प्रयासों को टाटा स्‍टील जारी रखेगा. इसे भी पढ़ें: चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-police-raided-goilkera-market-and-caught-active-maoist-member/">चक्रधरपुर

: पुलिस ने गोइलकेरा बाजार में छापामारी कर सक्रिय माओवादी सदस्य को पकड़ा

यह कदम एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर: राजीव कुमार

वहीं राजीव कुमार, वीपी (ऑपरेशन्स), टीएसके ने कहा कि हजारों मील की यात्रा एक कदम से शुरू होती है. विविध और समावेशी कार्यस्थल बनाने के हमारे प्रयास में यह कदम एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. इस अवसर पर चीफ- एलएंडडी जया सिंह पांडा, चीफ डाइवर्सिटी ऑफिसर टीएसके  सीएल कर्ण, चीफ लॉजिस्टिक्स ऑपरेशन्स  टीएसके  और चीफ ह्यूमन रिसोर्स बिज़नेस पार्टनर टीएसके इमदाद अली भी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें:घाटशिला:">https://lagatar.in/ghatshila-management-is-not-taking-care-of-the-workers-sitting-on-dharna-in-front-of-maubhandar-gate-of-hcl/">घाटशिला:

एचसीएल के मउभंडार गेट के समक्ष धरना पर बैठे मजदूरों की सुधि नहीं ले रहा प्रबंधन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp