रेंजर विजय कुमार की गिरफ्तारी के बाद वन विभाग में खलबली, अधिकारियों को डरा रहे कई सवाल
दरवाजा बंद होने पर परिजनों को हुई आशंका
अंश कुमार घर में अलग कमरे में सोया करता था. इसी तरह से शुक्रवार की शाम 7 बजे वह अपने कमरे में गया था. कुछ काम पड़ने परिवार के लोगों ने दरवाजा को नॉक किया. देखा भीतर से बंद है. इसके बाद पड़ोसियों को सूचना देकर दरवाजे को तोड़ा गया. वह फंदे पर लटक रहा था, लेकिन उसकी सांस तब चल रही थी. परिजन तत्काल उसे लेकर टीएमएच पहुंचे और भर्ती कराया था.अंश के पिता हैं ट्रक चालक
अंश के पिता का नाम हरदेव मंडल है. वे ट्रक चलाने का काम करते हैं. शुक्रवार की शाम को वे घर पर नहीं थे. मां और एक भाई ही घर पर था. घटना के बारे में अंश की मां की ओर से लिखित शिकायत उलीडीह थाने में दी गयी है. शिकायत में किसी तरह की आशंका व्यक्त नहीं की गयी है. कारणों का भी खुलासा नहीं किया गया है. घटना के संबंध में उलीडीह पुलिस ने एक अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-a-tree-fell-on-a-newly-married-woman-standing-under-a-tree-to-escape-the-storm-and-water-died/">आदित्यपुर: आंधी-पानी से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़ी नवविवाहिता पर गिरा पेड़, हुई मौत [wpse_comments_template]

Leave a Comment