Search

जमशेदपुर : मिथिला सांस्कृतिक परिषद के रक्तदान शिविर में 135 यूनिट रक्त का हुआ संग्रह

Jamshedpur (Sunil Pandey) :  मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर विद्यापति परिसर गोलमुरी में इक्कीसवां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कुल 135 यूनिट रक्त का संग्रह हुआ. शिविर का उद्घाटन विधायक सरयू राय ने किया. जबकि मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो थे. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक सरयू राय ने कहा कि रक्तदान महादान है. रक्त संग्रह का प्रचलन जिस कदर कोल्हान प्रमंडल में है देश के किसी भी भाग में जमशेदपुर की तरह रक्तदान नहीं होता है. जमशेदपुर की जनता रक्तदान करने में काफी जागरूक हैं. श्री राय ने कहा कि मिथिला भाषा भाषी के लोगों के बीच समाजिक जागरूकता काफी है. जिससे रक्तदान शिविर में रक्त देने वालों की लंबी कतार लगी रहती है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-people-took-out-public-anger-rally-in-bagbera-in-protest-against-ankitas-murder/">जमशेदपुर

: अंकिता हत्याकांड के विरोध में बागबेड़ा में लोगों ने निकाली जनाक्रोश रैली

टाटानगर से जयपुर के लिए ट्रेन सेवा जल्द- सांसद

रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि रक्त दान अपने आप में महादान है. इसके जैसा पुनीत कार्य कोई नहीं. उन्होंने संस्था के इस कार्य की सराहना की. साथ ही कहा कि मिथिला भाषा भाषियों की चिरलंबित मांग टाटानगर से जयनगर के लिए ट्रेन की सेवा जल्द प्रारंभ होगी. रेलवे की ट्राफिक समस्या का समाधान होते ही टाटानगर से जयनगर तक ट्रेन चलना प्रारंभ कर दिया जाएगा श्री महतो ने कहा कि रेलवे मंत्री और रेलवे बोर्ड के टाटानगर से जयनगर तक की फाइल पड़ी हुई है रेलवे ट्राफिक के सिंगनल मिलते ही टाटा नगर से जयनगर ट्रेन का परिचालन प्रारंभ हो जाएगी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/lagatar-jamshedpur-mp-gave-green-signal-to-tata-chakradharpur-new-passenger-train/">जमशेदपुर

: टाटा-चक्रधरपुर नयी पैसेंजर ट्रेन को सांसद ने दी हरी झंडी

अतिथियों का पाग एवं गुलदस्ते से हुआ स्वागत

[caption id="attachment_410340" align="aligncenter" width="1024"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/a3ea08af-48d9-42f8-905a-15867572d112.jpg"

alt="" width="1024" height="746" /> रक्तदाताओं को गुलदस्ता एवं प्रमाण पत्र प्रदान करते आयोजक[/caption] कार्यक्रम में आए अतिथियों का मैथिल परंपरा के अनुसार पाग, दुपट्टा एवं गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया. विधायक सरयू राय को संस्था के अध्यक्ष शिशिर कुमार झा ने तथा सांसद विधुत वरण महतो को महासचिव सुजीत कुमार झा ने पाग,दोपटा और बुके देकर सम्मानित किया. इसके अलावे ब्लड बैंक और वीबीडीए के सभी पदाधिकारियों के अलावे एलबीएसएम के प्राचार्य डॉ अशोक अविचल, भाजमो जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, सांसद आप्त सचिव संजीव कुमार,  डॉ एएन झा, गोलमुरी भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय सिंह को बुके देकर सम्मानित किया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-international-boxer-birju-shah-passed-away-mourning-in-the-sports-world/">जमशेदपुर

: अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर बिरजू शाह का निधन, खेल जगत में शोक

कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका रहा योगदान

रक्तदान शिविर को सफल बनाने में संयोजक मोहन ठाकुर, दिलीप कुमार झा,पंकज रॉय , अशोक मिश्रा , धर्मेश कुमार झा लड्डू, रंजीत झा, राजेश कुमार झा जेम्को ,राजेश कुमार झा, सोमनाथ मिश्र , नवकांत झा , प्रमोद झा , नवीन कुमार झा,शिव चन्द्र झा, पंडित बिपिन कुमार झा ,धीरेंद्र झा उर्फ़ मदन, सुबोध झा,निलेश कुमार झा, अनिल कुमार झा , बिलास झा , गोपाल जी चौधरी, मिथिलेश झा , देवेंद्र झा , सुरेश झा , विनय कुमार चौधरी , रूबी झा , कैलाश झा , राजीव कुमार मिश्र ,तरुण कुमार मिश्र और समस्त कार्यकारिणी की सक्रिय भूमिका से रक्त दान शिविर सफल रहा. इससे पहले सभा को पूर्व अध्यक्ष जीवछ झा और लक्ष्मण झा ने भी सम्बोधित किया. स्वागत सम्बोधन अध्यक्ष शिशिर कुमार झा और धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष मोहन ठाकुर ने किया. जबकि मंच का संचालन महासचिव सुजीत कुमार झा ने किया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-prisoners-of-ghagidih-central-jail-became-aware-of-the-rights-of-the-arrested-persons/">जमशेदपुर

: गिरफ्तार व्यक्तियों के अधिकारों से अवगत हुए घाघीडीह सेंट्रल जेल के कैदी
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp