Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : टाटा स्टील फाउंडेशन (टीएसएफ) द्वारा रविवार को टाटा स्टील माइनिंग की सुकिंदा क्रोमाइट खदान के सबल केंद्र में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया. रणसोल, कालियापानी, कंस, चिंगुडीपाल ग्राम पंचायतों के आस-पास के गांवों के 138 विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) ने पहचान और प्रमाणीकरण के लिए अपना नाम दर्ज कराया. जाजपुर के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएन बारिक ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे दिव्यांगों को बहुत मदद मिलेगी. क्योंकि उन्हें आवेदन की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए जाजपुर नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एचआईवी और टीबी रोगियों के इलाज के लिए टीएसएफ और टाटा स्टील माइनिंग के साथ भी सहयोग करेगा. इसे भी पढ़ें : मौसम">https://lagatar.in/weather-effect-power-outage-in-many-areas-of-ranchi-for-36-hours-trouble-in-jamshedpur-too/">मौसम
इफेक्ट: रांची के कई इलाकों में 36 घंटे से बिजली गुल, जमशेदपुर में भी परेशानी एसएमएल के प्रबंध निदेशक पंकज सतीजा ने जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे सहयोग के लिए प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि टाटा स्टील माइनिंग एक बेहतर समाज के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है. हम इस वर्ष के भीतर सुकिंडा ब्लॉक के पीडब्ल्यूडी की पहचान, प्रमाणन और संतृप्ति (आईसीएस) के लिए जाजपुर की जिला चिकित्सा टीम के साथ सहयोग करेंगे. इस अवसर पर टीएसएमएल के वरिष्ठ महाप्रबंधक शुशांत कुमार मिश्रा, डॉ नाथ शर्मा, डॉ शांतनु साहू, डॉ श्रीकनत कुमार जेना, डॉ स्नेहासिस दीक्षित, डॉ देबासिस मानस रंजन परिदा, जिला चिकित्सा दल के डॉ जयदेव नंदा उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
जमशेदपुर : टीएसएफ के स्वास्थ्य शिविर में 138 दिव्यांगों ने कराया नामांकन

Leave a Comment