Search

जमशेदपुर : मई में 26 सड़क दुर्घटना में 14 की जान गई, 17 घायल हुए

Jamshedpur (Sunil Pandey) : समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में उपायुक्त विजया जाधव ने बुधवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की. इस दौरान मई माह में जिले में हुए सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा की गई.  साथ ही सड़क सुरक्षा को देखते हुए एहतियातन क्या कदम उठाये जा सकते हैं इसपर विमर्श किया गया. मई माह में कुल 26 सड़क दुर्घटना के मामले सामने आए. जिसमें 14 लोगों की मृत्यु हुई एवं 17 लोग घायल हुए. सड़क दुर्घटना की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने की दिशा में जरूरी कदम उठाने का उपायुक्त ने निर्देश दिया. खासकर एनएच में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए समीपवर्ती पंचायतों में जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा. इसके लिए जिला पंचायती राज पदाधिकारी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-fire-broke-out-in-the-closed-house-of-dr-nandu-honhaga-in-birsanagar/">जमशेदपुर:

बिरसानगर में डॉ. नंदू होनहागा के बंद घर में लगी आग

जिले में खत्म हुए ब्लैक स्पॉट

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने बताया कि जिले में चिन्हित ब्लैक स्पॉट लगभग खत्म हो चुके हैं. साइनेज, गोलचक्कर निर्माण तथा सड़क चौड़ीकरण की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग को घाटशिला एवं बहरागोड़ा में जल्द से जल्द ट्रॉमा सेंटर एक्टिव करने तथा 108 एंबुलेंस सेवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया तथा ट्रॉमा सेंटर के लिए स्टाफ एवं हाईवे पर सड़क दुर्घटना की स्थिति में एंबुलेंस सेवा 1033 (टोल फ्री) के प्रचार प्रसार के लिए कहा गया. साथ ही हाईवे में ओवर स्पीडिंग पर रोक लगाने के लिए ट्रैफिक डीएसपी को इंटरसेप्टर वाहन तैनात करने के लिए कहा. बैठक में मौजूद अधिकारियों को उपायुक्त ने बिष्टुपुर, साकची, मानगो बस स्टैंड गोलचक्कर, जुबली पार्क तथा अन्य प्रमुख सड़कों व एनएच पर स्थित सर्विस लेन पर लगातार अभियान चलाकर उसे अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए कहा. साथ ही मानगो गोलचक्कर के पास बसें या अन्य वाहनों का ज्यादा देर तक ठहराव नहीं हो इसकी जांच कर नियमित कार्रवाई का निर्देश दिया गया. इसे भी पढ़ें : राष्ट्रपति">https://lagatar.in/jamshedpur-jnac-cut-electricity-water-connection-in-four-buildings-one-opened-centering/">राष्ट्रपति

चुनाव : द्रौपदी मुर्मू को प्रत्याशी बना एनडीए ने खेला आदिवासी कार्ड, धर्मसंकट में जेएमएम

131 का लाईसेंस किया गया निलंबित

समीक्षा के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि मई माह में 131 लोगों का लाइसेंस निलंबित किया गया. इस दौरान उपायुक्त ने दो पहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट के तेल उपलब्ध नहीं कराने, बिना नंबर प्लेट और गलत तरीके से नंबर प्लेट का उपयोग कर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध जांच अभियान चलाने सहित अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-avatar-will-represent-jharkhand-in-world-master-athletics-championship/">जमशेदपुर

: वर्ल्ड मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे अवतार

बैठक में ये अधिकारी थे मौजूद

उप विकास आयुक्त प्रदीप प्रसाद, अपर उपायुक्त सौरभ सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार, मानगो नगर निगम के ईओ दीपक सहाय, पी.डी एनएच अजय कपूर, जुस्को के प्रतिनिधि तथा अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jnac-cut-electricity-water-connection-in-four-buildings-one-opened-centering/">जमशेदपुर

: जेएनएसी ने चार भवनों में काटा बिजली-पानी कनेक्शन, एक की खोली सेंटरिंग
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp