- जिला स्तरीय यातायात एवं सड़क सुरक्षा की बैठक
- 114 चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किया गया
- हेलमेट व वाहन जांच में 7 लाख रुपया वसूला गया जुर्माना
Jamshedpur (Sunil Pandey) : समाहरणालय सभागार में शनिवार को जिला स्तरीय यातायात एवं सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. इसमें शहर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं सहित सड़क सुरक्षा व अन्य विषयों पर चर्चा की गई. जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय ने बताया कि मई माह में जिले में 29 सड़क दुर्घटनाएं हुई. जिसमें 15 लोगों की मृत्यू हो गई तथा 18 लोग गंभीर रुप से घायल हुए. इन घटनाओं में अधिकांश यातायात नियमों का पालन नहीं करने के कारण हुई. जिसके कारण मई माह में सड़क सुरक्षा नियमों की अवहेलना पर 114 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किया गया. वाहन जांच अभियान में बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालक और बिना सीटबेल्ट के चारपहिया वाहन चालकों समेत अन्य मामलों में करीब 7 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया. उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जिले में स्कूली बच्चों व शिक्षण संस्थानों में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाने तथा कार्यशाला आयोजित करने का निर्णय लिया गया. कहा कि समिति ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ब्लैक स्पॉट, वल्नरेबल एक्सीडेंटल पॉइंट्स एवं सड़कों के कर्व (घूमावदार सड़क) स्थलों को चिन्ह्ति करते हुए आवश्यकतानुसार सुधार करने पर बल दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : LBSM College Jamshedpur : ट्रांसजेंडर होना विकृति नहीं, यह प्राकृतिक है – डॉ अशोक झा
आईडी कार्ड व यूनिफॉर्म पहनेंगे ऑटो चालक
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चलाने, ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड, बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने, साइलेंसर मॉडिफिकेशन एवं स्टंट करने वाले चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से वरीय पुलिस अधीक्षक ने ऑटो चालकों के लिए ड्रेस कोड एवं पहचान पत्र जारी करने का निर्देश दिया. साथ ही इसके लिए डीटीओ को ऑटो एसोसिएशन के साथ बैठक कर जल्द कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा. साथ ही नॉन परमिट ऑटो, अंडर एज व बगैर ड्राइविंग लाइसेंस के ऑटो चालने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई करने के लिए कहा. साथ ही उनसे चिन्हित पार्किंग स्थल में ही ऑटो खड़ा करने तथा सवारी बैठाने के लिए कहा गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पति के इलाज के लिए महिला ने लगायी आर्थिक सहयोग की गुहार
हिट एंड रन में 22 को मिला मुआवजा
हिट एंड रन मामले में कुल 45 मामलों में 22 के परिजनों को दो-दो लाख रुपया का भुगतान किया गया है. जबकि 23 मामलों में 11 अनुमंडल पदाधकारी के स्तर पर एवं 07 इंश्योरेंस कंपनी के स्तर पर लंबित हैं. बैठक के दौरान सड़क दुर्घटना के घायलों को गोल्डन ऑवर में मदद पहुंचाने के लिए प्रकाश कुमार, बीर सिंह प्रजापति, रथु दास, बाबूलाल टुडू, विशाल मार्डी और तुषार दास को कुल 9 हजार रूपए की सम्मान राशि प्रदान की. साथ ही आगे भी ऐसे मामलों में मदद करने के लिए जिलेवासियों को प्रेरित किया. शिक्षा विभाग, एनएचएआई, ट्रैफिक डीएसपी समेत अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी शामिल हुए.
Leave a Reply