Search

जमशेदपुर: रेलवे की जमीन पर कांग्रेस नेता की बनी 15 दुकानों को किया जमींदोज

Jamshedpur (Ashok kumar) : रेलवे की जमीन पर कांग्रेस नेता चंचल श्रीवास्तव की अवैध रूप से बनायी गयी 15 दुकानों को शनिवार की सुबह रेलवे की ओर से जमींदोज कर दिया गया. अभियान चलाने के पहले रेलवे की ओर से नोटिस भी दी गयी थी. इस बीच दुकानों को खाली नहीं किया गया था. बुल्डोजर के साथ जैसे ही रेलवे की टीम पहुंची थी कि सभी दुकानदार अपने सामानों को बाहर निकलने लगे. इसके बाद बारी-बारी से दर्जन भर दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-theft-of-four-lakhs-by-breaking-the-lock-of-the-locked-house-in-sadhu-colony/">जमशेदपुर:

साधु कॉलोनी में बंद मकान का ताला तोड़ चार लाख की चोरी

कई दुकानदारों पर मेहरबान रहे रेल अधिकारी

जब लोको मोड़ से कब्जा हटाने का काम किया जा रहा था, तब कई दुकानदारों पर रेल के अधिकारी मेहरबान भी रहे. लोग यह आवाज भी उठा रहे थे कि आखिर बाकी दुकानों को क्यों छोड़ दिया गया. आलू-प्याज गोदाम से लेकर कई दुकानें लाइन से चल रही थी, जिसे हाथ तक नहीं लगाया गया है.

36 साल पहले बनी थी दुकानें

कांग्रेस नेता चंचल श्रीवास्तव के पिता छेदीलाल श्रीवास्तव की ओर से 1986 में 15 दुकानों को बनाने का काम किया गया था. तब रेलवे की ओर से जमीन को लीज पर देने का काम किया गया था. छेदीलाल की मौत के बाद चंचल ने रसीद कटवाना भी बंद कर दिया था. अंततः रेलवे की ओर से कोर्ट में मामला दर्ज कराया गया था. कोर्ट से आदेश मिलने के बाद ही रेल अधिकारियों ने इसकी तमिला की.

दुकानों को 4 से 5 लाख रुपये में बेचने का आरोप

जिन दुकानों को जमींदोज किया गया है उसे चंचल श्रीवास्तव की ओर से 4 से 5 लाख रुपये में बेच दी गयी थी. इस तरह का आरोप खुद दुकानदारों ने ही लगाया है. दुकानदारों का कहना है कि लीज की जमीन पर दुकान होने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम वसूल किया गया है. वे इस मामले में धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करायेंगे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-brother-in-law-arrested-in-murder-of-female-constable-mother-and-daughter/">जमशेदपुर:

महिला सिपाही, मां व बेटी की हत्या में देवर गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp