Search

जमशेदपुर : इनरव्हील व लायंस क्लब के संयुक्त शिविर में 15 यूनिट रक्त का हुआ संग्रह

Jamshedpur (Sunil Pandey) : शहर में इनरव्हील की संचालित तीन क्लबों (इनरव्हील, जेस्ट और वेस्ट) एवं लायंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 15 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. इससे पहले डीजी पीएमजेएफ एलएन विवेक चौधरी, द्वितीय वीडीजी एमजेएफ सीमा बाजपेयी, डिस्ट्रिक्ट एडिटर निभा मिश्रा ब्लड बैंक के प्रमुख संजय चौधरी, सचिव नलिनी राममूर्ति और डॉ एलबी सिंह ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान सभी ने रक्तदाताओं को रक्त एवं रक्तदान के महत्व से अवगत कराया तथा उन्हें प्रोत्साहित किया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-lord-shri-ram-kale-is-a-symbol-of-sacrifice-and-dedication/">जमशेदपुर

: त्याग और समर्पण के प्रतीक हैं प्रभु श्री राम- काले

कार्यक्रम में ये थे मौजूद

लायंस क्लब की अध्यक्ष डॉ मंजू रानी सिंह और एलएन पुष्पा सिंह, आईडब्ल्यूसी के अध्यक्ष अमृता राव, निशा गाड़िया, निकिता मेहता, वीपी बबीता केडिया, सुचित्रा रूंगटा, कोषाध्यक्ष एलएन एग्नेस बॉयल, प्रिया नागराजन, पीपी किरण मेहता, पीपी श्वेता चंद, पीपी नविता प्रसाद, आईपीपी विनीता शाह, एलएन पूनम सिंह, एलएन अलका जायसवाल, स्वाति सिंह और दीपाली मिश्रा तथा क्लब की पूर्व अध्यक्ष नलिनी राममूर्ति मौजूद थी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-22-workers-found-absent-in-the-surprise-inspection-of-the-deputy-commissioner-one-days-salary-stopped/">जमशेदपुर

: उपायुक्त के औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 22 कर्मी, सभी का एक दिन का रोका वेतन
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp