Jadugora : मां रंकिणी मंदिर, जादूगोड़ा के मुख्य पुजारी स्वर्गीय गुन सिंह सम्मान में मां रंकिणी कापड़गादी घाट विकास समिति ने रक्तदान सह चिकित्सा शिविर लगाया. शिविर में 15 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. शिविर का उद्घाटन क्षेत्रीय वनपाल अरुण कुमार व संस्था के अध्यक्ष दिनेश सरदार ने स्व. गुन सिंह की तस्वीर पर माल्यापर्ण कर किया. इसमें आसपास के क्षेत्रों से आए लोगों ने रक्तदान किया.
यह आयोजन जमशेदपुर ब्लड बैंक व वोलेंटियर ब्लड डोनर्स एसोसिएशन जमशेदपुर के सहयोग से हुआ. शिविर को सफल बनाने में ब्लड बैंक के डॉ एसएन झा, अजय कुमार, आदित्य कुमार, रितेश कुमार, वोलेंटियर ब्लड डोनर एसोसिएशन के मृणाल रक्षित, राजेश मार्डी, सीता सोरेन, छूटू कुमार, मंदिर कमेटी के दिनेश सरदार, लखीपदो सिंह, अमेश सरदार, रामेश्वर सरदार, शयमल सरदार, उत्तपल सिंह, जवार सिंह, टोटन सिंह, तरुण महापात्र, सुनीता गोप, कुमोद कुमार आदि का अहम योगदान रहा.
यह भी पढ़ें : बजट सत्रः पिछले साल से इस बार जलसंसाधन का बजट 30 करोड़ है कमः अमित यादव