Search

Jamshedpur : हेमकुंड साहिब के लिए 16 सदस्यीय जत्था रवाना

Jamshedpur (Anand Mishra) : जमशेदपुर से हेमकुंड साहिब की धार्मिक यात्रा के लिए गुरु रामदास सेवक जत्था के 16 श्रद्धालु रवाना हुए. इनमें सिख नौजवान सभा के अध्यक्ष अमरीक सिंह भी शामिल हैं. श्रद्धालुओं का यह जत्था सड़क मार्ग के द्वारा हेमकुंड साहिब जा रहा है. यह जत्था हृषिकेष होते हुए गोविंदघाट और उसके बाद हेमकुंड साहिब, पोंटा साहिब से अमृतसर के अनंदपुर साहिब और डेरा साहिब होते हुए पुनः जमशेदपुर लौट आएगा. सभी श्रद्धालुओं को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविंदर सिंह रिंकू ने भक्ति भाव के साथ रवाना किया. उन्होंने अच्छी तरह दर्शन के लिए अरदास किया. जत्थे में शामिल श्रद्धालुओं में हरविंदर सिंह, हैप्पी सिंह, हरि सिंह, हन्नी सिंह, सन्नी सिंह, मोनी सिंह, बंटू सिंह, राजू सिंह, रमन सिंह, साबी समेत अन्य श्रद्धालु शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : Chakradharpur">https://lagatar.in/chakradharpur-mentally-ill-youth-commits-suicide-by-hanging-himself-at-home/">Chakradharpur

: मानसिक रूप से बीमार युवक ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp