Jamshedpur : जमशेदपुर में कोरोना की रफ्तार दम तोड़ रही है. संक्रमितों की संख्या जहां रोज घट रही है वहीं ठीक होने वालों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है. शनिवार को 6041 सैंपल की जांच में 187 लोग संक्रमित पाए. जिसमें जमशेदपुर के रहने वाले केवल 17 लोग शामिल हैं. बाकी 170 लोग दूसरे जिलों के रहने वाले हैं. शनिवार को विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत 222 लोगों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई. जिससे एक्टिव केस घटकर 551 हो गया है. दूसरी ओर इस मांह पांच दिनों में किसी भी संक्रमित की मृत्यु नहीं हुई है. जिससे जनवरी में हुए 70 मौतों के बाद आंकड़ा वहीं रूका हुआ है. शनिवार को जिले के अलग-अलग सेंटरों से 5173 सैंपल कलेक्ट किए गए. जिसमें रैपिड एंटीजेन टेस्ट के 4852, ट्रूनेट के 47 तथा आरटीपीसीआर के 274 सैंपल शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें: मोदी">https://lagatar.in/%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ad%e0%a5%87%e0%a4%9c%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%b2%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%97/">मोदी
ने भेजा संदेश, लता मंगेशकर के जल्द ठीक होने की कामना की पांच दिनों में दूसरे जिले के 801 लोग मिले संक्रमित
वैसे तो जमशेदपुर में रहने वाले लोगों में कोरोना का संक्रमण दर घट गया है. लेकिन बाहर से आने वाले लोगों में संक्रमितों की संख्या ज्यादा है. फरवरी माह में पांच दिनों में दूसरे जिले के रहने वाले 801 लोग संक्रमित मिले हैं. जिसमें पहली फरवरी को 144 लोग, दो फरवरी को 172 लोग, तीन को 162, चार फरवरी को 153 तथा पांच को 170 लोग संक्रमित मिले. शनिवार को थानावार आंकड़ों पर नजर डालें तो साकची, पटमदा, बागबेड़ा, बिष्टुपुर, परसुडीह, बारीडीह एवं पोटका में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला. जबकि टेल्को में पांच, गोलमुरी में दो तथा मानगो में तीन व्यक्ति शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-days-temperature-rises-by-5-8-degrees-celsius-as-soon-as-the-sun-rises-nights-temperature-will-fall-by-3-2-degrees/">जमशेदपुर:
धूप खिलते ही दिन का पारा 5.8 डिग्री सेल्सियस बढ़ा, रात का 3.2 डिग्री गिरेगा [wpse_comments_template]
Leave a Comment