Search

जमशेदपुर: टाटा ब्लूस्कोप कंपनी में मिलेगा 19.65% बोनस, साथ में 2500 रुपये गुडविल अमाउंट भी

Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi):  टाटा ब्लूस्कोप कंपनी में भी शनिवार को बोनस का ऐलान हो गया है. यहां कर्मचारियों को वेतन का 19.65% बोनस दिया जा रहा है. इसके साथ ही प्रत्येक कर्मचारी को 2500 रुपये का गुडविल अमाउंट भी अलग से मिलेगा. टाटा ब्लूस्कोप कंपनी में 108 कर्मचारी हैं. इनके बीच 54 लाख 54 हजार 171 रुपये का बोनस बांटा जाएगा. सभी कर्मचारियों के खाते में जल्द ही रकम चली जाएगी. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-three-arrested-with-350-liters-of-illegal-mahua-liquor-from-mango-bus-stand-roundabout/">जमशेदपुर:

मानगो बस स्टैंड गोल चक्कर से 350 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ तीन गिरफ्तार

यह मिलेगा न्‍यूनतम और अधिकतम बोनस

औसत बोनस 49 हजार 539 रुपये मिलेगा. इसमें गुडविल अमाउंट जोड़ने पर औसत बोनस 52000 रुपये पहुंच रहा है. मिनिमम बोनस 27 हजार 597 रुपए मिलेगा. इसमें गुडविल अमाउंट को जोड़ दिया जाए तो 30 हजार 97 रुपये मिनिमम बोनस एक कर्मचारी को दिया जाएगा. अधिकतम बोनस 68 हजार 558 रुपये हुआ है. इसमें 2500 रुपये गुडविल अमाउंट जोड़ा जाए तो एक कर्मचारी को अधिकतम बोनस 70 हजार 915 रुपये मिलेगा.

इनकी उपस्थिति में हुआ समझौता

शनिवार को हुए बोनस समझौते में टाटा ब्लूस्कोप मैनेजमेंट की तरफ से प्रबंध निदेशक अनूप त्रिवेदी, एचआर एंड आईआर की चीफ नीना बहादुर, वीपी डॉक्टर आशीष भादुरी, जीएम इंद्रानी विश्वास, एजीएम एचआर राजेश त्रिपाठी और एजीएम फाइनेंस पीयूष कुमार ने हस्ताक्षर किए. जबकि यूनियन की तरफ से यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, कार्यकारी अध्यक्ष बिजय खां, जनरल सेक्रेटरी संजय सिंह, ज्वाइंट सेक्रेट्री हुसैन कादरी, वाइस प्रेसिडेंट अभिषेक श्रीवास्तव के अलावा प्रवीण राय, शशि कांत वर्मा, निशा कांत, निशांत गौतम, संतोष साहू, रवि उपाध्याय, अमित सिन्हा, संदीप, आदित्य राज, अनुपम सिंह आदि ने हस्ताक्षर किए हैं. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-indian-cleanliness-league-started-with-cleanliness-drive-at-domuhani-ghat/">जमशेदपुर:

दोमुहानी घाट पर सफाई अभियान से शुरू हुई इंडियन स्वच्छता लीग
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp