Search

जमशेदपुर : जिले में मेडिकल स्टूडेंट, स्वास्थ्यकर्मी समेत 19 संक्रमित, 114 पहुंचा एक्टिव केस

Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदपुर में कोरोना की रफ्तार अब दहाई में बढ़ने लगी हैं. गुरूवार को दूसरी बार 19 लोग संक्रमित पाए गए. जिसमें एक एमजीएम मेडकल कॉलेज का स्टूडेट, मुसाबनी स्वास्थ्य केंद्र का एक स्टाफ समेत आठ महिलाएं शामिल हैं. सभी को गहन निगरानी में होम आइसोलेशन में रखा गया है. रोज संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. जमशेदपुर में सैंपल कलेक्शन एवं टेस्ट बढ़ा दिया गया है. गुरूवार को कूल 1048 सैंपल की जांच की गई. जिसमें रैपिड एंटिजेन टेस्ट के 800, ट्रूनेट के 15 तथा आरटीपीसीआर के 233 सैंपल शामिल हैं. हालांकि जिले के अलग-अलग सेंटरों से कूल 1010 सैंपल कलेक्ट किए गए. जिसमें रैपिड एंटिजेन टेस्ट के 800, ट्रूनेट के 07 तथा आरटीपीसीआर के 203 सैंपल शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-for-not-giving-five-lakh-dowry-now-the-moon-of-jugsalai-is-preparing-to-marry-the-third/">जमशेदपुर:

पांच लाख दहेज नहीं देने पर अब तीसरी से शादी की तैयारी में है जुगसलाई का चांद

सभी 114 संक्रमित बालिग

जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ. अशद ने बताया कि जमशेदपुर में कोरोना की रफ्तार धीरे धीरे बढ़ रही हैं. अब तक जितने भी मामले सामने आए हैं. उनमें सभी बालिग हैं. कुछ लोग 60 प्लस के हैं. लेकिन स्थिति ज्यादा गंभीर नहीं हैं. उन्होंने बताया कि गुरूवार को एमजीएम मेडकल कॉलेज का एक स्टूडेंट पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद उसके साथ रह रहे अन्य स्टूडेंट्स की जांच का सैंपल लिया गया है. उन्होंने कहा कि अब महिलाएं भी पॉजिटिव मिल रही हैं. गुरूवार को अलग-अलग क्षेत्रों से कूल आठ महिलाएं संक्रमित मिली. हालांकि उन सभी में हल्के लक्षण हैं. लेकिन संक्रमण की पुष्टि होने के कारण उन्हें विशेष सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-traders-protest-against-imposition-of-5-gst-on-packaged-and-leveled-food-items/">जमशेदपुर

: व्यापारियों ने किया पैक व लेवल युक्त खाद्य पदार्थों पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगाने का विरोध

तीन दिन में 63 लोग संक्रमित, 22 हुए ठीक

जमशेदपुर में कोरोना की रफ्तार बीते तीन दिनों में तेजी से बढ़ी हैं. 5 जुलाई को 19 लोग संक्रमित पाए गए थे. हालांकि उस दिन पहले से इलाजरत 09 लोग ठीक हुए थे. लेकिन अगले दिन संक्रमितों का आंकड़ा 25 पहुंच गया. जिससे जिले में एक्टिवल केस 100 के पार पहुंच गया. वहीं 7 जुलाई को पुनः 19 लोग संक्रमित मिले. जिससे एक्टिव केस बढ़कर 114 पहुंच गया. जिले में अब तक कूल 70007 लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. जिसमें 1134 लोगों की अब तक मौत हुई है. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/saraikela-3-new-corona-infected-patients-found-in-the-district-number-of-active-cases-rises-to-19/">सरायकेला

: जिले में मिले 3 नए कोरोना संक्रमित मरीज, एक्टिव मामलों की संख्या हुई 19
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp