: किसान सम्मान निधि मिलने की बात कह खाते से निकाल लिए साढ़े 18 हजार

जमशेदपुर : बंद घर का ताला तोड़ नकद समेत 19 लाख की चोरी, चोर सीसीटीवी में कैद

Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत बाराद्वारी अमिता अपार्टमेंट निवासी अमित कुमार जैन के घर में चोरों ने हाथ साथ कर दिया. चोरों ने अमित के बंद घर का ताला तोड़ घटना को अंजाम दिया. घटना शुक्रवार रात की है. घटना की जानकारी अमित को तब हुई जब वह रात 10 बजे अपने घर पहुंचे. उन्होंने देखा कि घर में लगा ताला टूटा हुआ है और कमरे में रखा सारा सामान बिखरा पड़ा है. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. जांच के दौरान पास ही लगे सीसीटीवी में चोर की तस्वीर कैद हो गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. चोरों ने अन्य दो फ्लैट में भी चोरी करने का प्रयास किया पर उन फ्लैट से उन्हें कुछ भी हाथ नहीं लगा. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-18-and-a-half-thousand-rupees-were-withdrawn-from-the-account-by-saying-about-getting-kisan-samman-nidhi/">चांडिल
: किसान सम्मान निधि मिलने की बात कह खाते से निकाल लिए साढ़े 18 हजार
: किसान सम्मान निधि मिलने की बात कह खाते से निकाल लिए साढ़े 18 हजार