Search

जमशेदपुर : उलीडीह में 2.65 लाख की धोखाधड़ी, रुपये मांगने पर किया हमला

Jamshedpur (Ashok Kumar) : उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर एक की रहने वाली रिंकू देवी ने 2.65 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का एक मामला दर्ज कराया है. कोर्ट के आदेश पर उलीडीह पुलिस ने शंकोसाई रोड नंबर एक रामनगर के रहने वाले बलिंद्र प्रजापति, अजय प्रजापति, जितेंद्र प्रजापति, निर्मला देवी, विष्णुपत प्रजापति और सावित्री देवी को बनाया गया है. सभी आरोपी एक ही परिवार के सदस्य हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-the-effect-of-cyclonic-circulation-can-be-seen-in-kolhan-there-may-be-rain-in-the-next-few-hours/">जमशेदपुर:

कोल्हान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का दिख सकता है असर, अगले कुछ घंटों में हो सकती है वर्षा

23 अगस्त 2020 को कराया गया था एकरारनामा

रुपये देने के पहले रिंकू देवी ने 23 अगस्त 2020 को एकरारनामा बनाया था. मामले में कहा गया है कि आरोपी बलिंद्र प्रजापति ने रुपये लिया था. एकरारनामा में कहा गया है कि रुपये वह 2 से 4 माह में लौटा देगा. अंततः जब दो साल बीत गया तब रिंकू देवी को लगा कि वह कहीं धोखाधड़ी का शिकार तो नहीं हो गयी है. इसके बाद वह उलीडीह थाने में पहुंची थी.

50-60 लोगों से रुपये लेने का आरोप

रिंकू देवी का कहना है कि बलिंद्र प्रजापति ने इलाके के कुल 50-60 लोगों से रुपये ले रखा है. वह किसी को भी रुपये नहीं दे रहा है. लोग रोजाना उसके आवास पर जाकर रुपये की मांग करते हैं. वह किसी को भी रुपये नहीं लौटा रहा है.

घर जाने पर की मारपीट

रिंकू देवी का कहना है कि जब वह घर पर जाकर रुपये मांगने के लिये गयी तब उसके साथ और पति के साथ लाठी-डंडे से मारपीट की गयी. घटना के बाद दोनों को इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घटना के समय बस्ती के लोग भी इकट्ठा हो गये थे. इस बीच यह तय हुआ था कि 2 माह के भीतर आरोपी रुपये दे देगा, लेकिन रुपये नहीं मिलने पर अंततः मामला कोर्ट तक पहुंचा. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-encounter-between-criminal-and-police-who-came-to-rob-muthoot-finances-office-one-killed-two-injured/">धनबाद

: मुथूट फाइनेंस के ऑफिस को लूटने आये अपराधी और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक की मौत, दो घायल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp