Jamshedpur : जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र के तुरियाबेड़ा से पुलिन ने दो युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों में उलीडीह के सुभाष नगर लक्ष्मण नगर का विश्वजीत सिंह उर्फ रॉकी व दूसरा सुभाष कॉलोनी शांतिनगर का राहुल कुमार सिंह उर्फ छोटू है. उनके पास से दो पिस्टल, एक देसी कट्टा व छह गोली बरामद की गई है. पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एमजीएम थाना प्रभारी रामबाबू मंडल व उनकी टीम ने दोनों युवकों को दबोच लिया. पुलिस ने दोनों के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए हैं. दोनों युवक जमीन कारोबारियों के लिए काम करते थे और लोगों को धमकाते थे. दोनों को जेल भेज दिया गया.
पुलिस के अनुसार, जांच में पता चला कि 29 मार्च की रात इन युवकों ने तुरियाबेड़ा में जमीन विवाद में लवकुश कुशवाहा पर फायरिंग की थी. दोनों युवक पहले गणेश सिंह के गिरोह से जुड़े थे. जब वहां से कम पैसा मिलने लगा, तो उन्होंने खुद का गिरोह बना लिया. यह गिरोह मुख्य रूप से जमीन कारोबारियों के लिए लोगों को डराने-धमकाने का काम करता है.
यह भी पढ़ें : ममता बनर्जी ने कहा, नयी सरकार आयेगी, तो हम भाजपा के वक्फ विधेयक को रद्द करेंगे…वे देश को बांटना चाहते हैं