ट्रिपल मर्डर कर एसएसपी के साथ ही घूम रहा था हत्यारोपी चालक
इन्हें बनाया गया है आरोपी
हरि नारायण खन्ना, शंकर सिंह, सुभाष अग्निहोत्री, गौरव वर्मा, अविनाश अग्निहोत्री, संजय प्रधान, प्रवीर कुमार राय और वैशाली खन्ना शामिल है. इसमें से सभी आरोपियों का मोबाइल नंबर भी मामले में शामिल किया गया है.पहली बार 2020 में किया था फोन
पहली बार 2020 में एचडीएफसी लाइफ के कर्मचारी गौरव वर्मा ने दस्तावेज में सुधार के नाम पर कॉल किया था. यह फोन मुंबई शाखा से जून या जुलाई माह में की गयी थी. दस्तावेज में सुधार के नाम पर 32,800 रुपये लिये थे.इनके खाते पर ट्रांसफर किये गये रुपये
20 लाख 46 हजार रुपये किसी एक व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर नहीं किये गये हैं. बल्कि चार लोगों का खाता नंबर दिया गया था. इसमें दिल्ली बंधन बैंक के संजीव कुमार के खाते में. इसी तरह से नई दिल्ली एचडीएफसी बैंक के संजीव कुमार के खाते में, खुशी अग्रवाल के खाते में और दिल्ली जमुनानगर के यूटीआई बैंक के खुशी अग्रवाल के खाते में ट्रांसफर किये गये हैं. सभी का खाता नंबर भी वादी की ओर से दिया गया है. सभी आरोपियों ने मोदी वरिष्ठ योजना से 54 लाख रुपये दिलाने के नाम पर पॉलिसी कराने को कहा. 20 लाख का पॉलिसी भी करवा लिया और कहा कि अब खाते में 54 लाख रुपये जल्द ही भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से भेजा जायेगा. इस बीच कोरोनाकाल आ जाने के कारण यह कहकर टरकाया गया कि कोरोनाकाल की समाप्ति के बाद रुपये आयेंगे.फरवरी माह में रुपये भेजने का दिया था आश्वासन
फरवरी 2022 में ही खाते में रुपये पहुंचने का आश्वासन आरोपियों ने दिया था, लेकिन उनके खाते में एक रुपये भी नहीं आये. इसके बाद ही उन्हें समझ में आने लगा है कि वे ठगी का शिकार हो गये हैं.पॉलिसी कराने के नाम पर उन्हें न तो पॉलिसी नंबर दिया गया और न ही किसी तरह का रसीद ही आरोपियों ने देने का काम किया है.जमा पूंजी से हाथ धो बैठे रिटायर टीचर
जमा पूंजी समाप्त होने के बाद रिटायर टीचर के पास अब कुछ भी नहीं बचा है. अब तो उनके लिये परिवार चला पाना भी मुश्किल हो गया है. इधर घटना के संबंध में उलीडीह पुलिस से संपर्क करने पर पता चला कि अभी मामले की जांच शुरू की गयी है. पुलिस का कहना है कि धोखाधड़ी करने वाले आरोपी एचडीएफसी बैंक के ही हैं या कोई और है. इसकी जांच अभी चल रही है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-theft-by-breaking-the-door-in-broad-daylight-in-telco/">जमशेदपुर:टेल्को में दिन-दहाड़े दरवाजा तोड़कर चोरी [wpse_comments_template]

Leave a Comment