- दिसम्बर 2023 से जून 2024 तक कोर्स वर्क हुआ
Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में दिसम्बर 2023 से जून 2024 तक पीएचडी का कोर्स वर्क हुआ. जिनकी अन्तिम सत्र की परीक्षाएं इसी अगस्त महीने के प्रारंभिक सप्ताह में हो रही है. इस परीक्षा में कॉमर्स के 8, हिन्दी से 1, ओड़िया से 1, अर्थशास्त्र से 4, अंग्रेजी से 2, होम साइन्स से 2, बॉटनी, पॉलिटिकल साइंंस एवं संगीत से 2 परीक्षार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं. इससे पहले इनकी माध्यमिक परीक्षा भी हो चुकी हैं. परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हो रही है. परीक्षा विभाग द्वारा जल्द ही परीक्षा के परिणाम घोषित किए जायेंगे एवं इसके बाद पंजीकरण का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने की योजना है. इससे शोध कार्य में तीव्रता आएगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जलाभिषेक यात्रा में बोल बम के जयकारे से गूंजा सूर्यधाम