Jamshedpur : गायत्री शक्तिपीठ टाटानगर के 41 वें स्थापना दिवस पर नवयुगदल (युवा प्रकोष्ठ) गायत्री परिवार टाटानगर की ओर से 48 वां रक्तदान शिविर साकची इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भवन में आयोजित किया गया. इसमें 201 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. मौके पर मुख्य अथिति के रूप में आइएमए के महासचिव डॉ. सौरभ चौधरी, विशिष्ठ अथिति टाटा स्टील के अधिकारी डॉ. दिलीप तिवारी, साकची पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर रत्नेश रत्न, टाटानगर प्रज्ञा महिला मंडल की पूर्व अध्यक्ष जसवीर कौर, प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के संयोजक संतोष कुमार राय आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: भूमिहार महिला समाज का रंगोत्सव कार्यक्रम “रंग-धनक” कदमा में आयोजित
आज भी रक्त का कोई विकल्प नहीं
अथितियों ने कहा कि आज विज्ञान विशेष कर मेडिकल साइंस बहुत प्रगति पर है. आज हार्ट सर्जरी हो रहा है, लीवर ट्रांसप्लांट हो रहा है परंतु रक्त का विकल्प अभी तक नहीं खोजा जा सका है. इसके लिये आज भी मनुष्य हीं एकमात्र विकल्प है. इसलिए आप सभी ने जो कार्य अपने हांथों में लिया है वह सेवा के क्षेत्र में अद्वितीय है.
इनका रहा योगदान
आयोजन को सफल बनाने में मंच संचालन प्रशांत कालिंदी, धन्यवाद ज्ञापन रक्तदान संयोजक संजीव सिन्हा ने दिया. मौके पर राजन गुप्ता, अमरजीत, नवयुगदल संयोजक संतोष श्रीवास्तव, सह संयोजक पुष्पेंद्र, शंकर यादव, संतोष गुप्ता, बासुदेव पाल, अमित कुमार वर्मा, केपी मालाकार, सुमनलता, उम्मा श्रीनिवास राव, अंजू ठाकुर, मंजू मोदी, शकुंतला कर्ण, मधु शर्मा, रूबी शर्मा, महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती रेखा शर्मा आदि ने अपनी भुमिका निभायी.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु : बिना किसी वीआईपी सुविधा के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय प्रणव मुखर्जी की छोटी बहन ने किया सारंडा का भ्रमण