Search

जमशेदपुर: मानगो में 205 लोगों की हुई निशुल्क नेत्र जांच,16 में मिला मोतियाबिंद

Jamshedpur: मानगो डिमना बस्ती, झारखंड कॉलोनी में रविवार को व्यक्तित्व विकास संस्थान द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 205 लोगों की नेत्र एवं स्वास्थ्य की जांच की गई. जिसमें 16 लोगों में मोतियाबिंद पाया गया. संस्थान के उपाध्यक्ष उत्तम चक्रवर्ती ने बताया कि जिन लोगों में मोतियाबिंद पाया गया है उनका आगामी 11 फरवरी को पूर्णिमा नेत्रालय में निशुल्क ऑपरेशन होगा. शिविर में आए लोगों की नेत्र जांच के अलावे वजन, रक्तचाप, शरीर का तापमान, ऑक्सीजन लेबल आदि की जांच की गई. जिसमें नेत्र जांच अभिप्रा प्रधान एवं शैली महाकुड़ ने की. जबकि सूरज कुमार द्वारा ऑक्सीजन लेवल एवं रक्तचाप की जांच की गई. इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर">https://lagatar.in/pajd-adityapur-illegal-lifting-of-sand-from-jillinggoda-and-jp-udyan-no-action/">आदित्यपुर

: जिलिंगगोड़ा और जेपी उद्यान से अवैध रूप से बालू का उठाव, कार्रवाई नहीं

गरीबों को नहीं मिल रहा आय़ुष्मान योजना का लाभ

उत्तम चकवर्ती ने बताया कि क्षेत्र के गरीबों को आयुष्मान योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. उन्होंने सभी निजी अस्पतालों को आयुष्मान से जोड़ने की मांग की. जिससे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का उपचार सुगमता से हो सके. इस संबंध में जल्द ही संस्था की ओर से एक मांग पत्र स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा जाएगा.

इनका रहा योगदान

कार्यक्रम को सफल बनाने में व्यक्तित्व विकास संस्थान के सचिव मनोज कुमार, को-ऑर्डिनेटर सूरज कुमार, एमआईएस एक्सपर्ट रूबी गोराई, राली लोहार, पुष्पा टोप्पो, नंदी पूर्ति, ममता दीप, गायत्री नायक, जयंती नाग, अभिप्रा प्रधान, शैली महाकुड़ आदि का अहम योगदान रहा. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-government-is-taking-strong-steps-against-feticide-banna-gupta/">जमशेदपुर:

सरकार भ्रूण हत्या के खिलाफ कठोर कदम उठा रही है- बन्‍ना गुप्‍ता
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp