- सवा लाख बेलपत्र व फूल महादेव पर चढ़ाए गए
- मैथिली समाज के आयोजन में हजारों लोग हुए शामिल, ग्रहण किया प्रसाद
Jamshedpur (Sunil Pandey) : श्रावण मास की अंतिम सोमवारी की पूर्व संध्या पर शहर में मैथिली समाज ने ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन किया. गोपाल मैदान में 21 लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर विधिवत पूजन किया. धार्मिक अनुष्ठान जमशेदपुर के पंडित विपिन झा एवं दरभंगा से आए डॉ.ध्रुव कुमार के नेतृत्व में 25 प्रशिक्षित पुरोहितों ने संपन्न कराया. सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुआ धार्मिक अनुष्ठान रविवार की देर शाम तक चला. कार्यक्रम में सांसद बिद्युत बरण महतो, विधायक सरयू राय, कांग्रेस नेता विजय खां, एलबीएसएम कॉलेज के प्राचार्य अशोक अविचल, समेत कई गणमान्य पहुंचे. कार्यक्रम में आए लोगों के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई थी. वहीं शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया.
इसे भी पढ़ें : Chandil : मनसा पूजा के उपलक्ष्य में निया माड़ा आयोजित
इस आय़ोजन के लिए घर-घर में पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कराया गया. वहीं कार्यक्रम स्थल पर भी सुबह से ही सैकड़ों महिलाएं पार्थिव शिवलिंग बनाने में जुटी रही. आयोजकों ने बताया कि शहर के लगभग 7000 घरों में मिट्टी भिजवाकर पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कराया गया. आयोजन को सफल बनाने के लिए समाज की ओर से समूह बनाकर जिम्मेदारियां दी गई थी. कोई समूह बेलपत्र का व्यवस्थित कर रहा था, तो कोई फूल एकत्र करके सुव्यवस्थित तरीके से रख रहा था. घर- घर में बने पार्थिव शिवलिंग के संग्रह के लिए विशेष वाहन की व्यवस्था की गई थी. दोपहर 2 बजे से पूजन कार्य प्रारंभ हुआ. पूजा में 41 यजमान बैठे थे. धार्मिक आय़ोजन में सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, मारवाड़ी महिला समाज की महिलाएं आयोजन में सहयोग की. कई प्राध्यापक, उद्यमी, समाजसेवी आदि भी कार्यक्रम में पहुंचे.
इसे भी पढ़ें : बोकारो : कसमार में ठनका गिरने से युवक की मौत, दो मवेशी भी मरे
भक्तों की सुविधा के लिए मेडिकल कैंप भी लगाया गया था. आयोजन के संयोजक शंकर पाठक ने बताया कि इस आयोजन में समाज के लोगों के अलावे अन्य संस्थाओं का सहयोग भी मिला. संपूर्ण सनातन समाज की इसमें भागीदारी रही है यह विशेष उपलब्धि है और बाबा सबका कल्याण करेंगे या हमारा विश्वास है. कार्यक्रम को सफल बनाने में लक्ष्मण झा, सुजीत कुमार झा, मोहन ठाकुर धर्मेश कुमार झा, लड्डू निवास झा, सरोज कांत झा, सुरेश झा, तरुण मिश्र, अशोक कुमार, पंकज, अनिल झा, झा, सुरेश झा, रंजीत झा, शिवचंद्र झा, पंडित बिपिन झा, राजीव रंजन झा और सुररंजय राय, राजेश झा, अजय कुमार झा आदि का सराहनीय योगदान रहा.
[wpse_comments_template]