Search

जमशेदपुर : मार्च में 34 सड़क दुर्घटनाओं में 23 लोगों की गई जान

Jamshedpur : समाहरणालय सभागार में गुरुवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं यातायात की समीक्षा बैठक हुई. इसमें सड़क दुर्घटना की घटनाओं में बढ़ोतरी से जुड़े बढ़े हुए आंकड़े देखकर उपायुक्त विजया जाधव ने चिंता जाहिर की. इस दौरान संबंधित अधिकारियों ने दुर्घटना के कारणों तथा इसमें कमी लाने को लेकर चर्चा की. मार्च महीने में पूर्वी सिंहभूम जिले में कुल 34 सड़क दुर्घटना की घटनाएं हुई. जिसमें 23 लोगों की मृत्यु हुई तथा कई अन्य घायल हुए. उपायुक्त ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर पर्याप्त संख्या में साइनेज, जगह-जगह पर स्पीड लिमिट बोर्ड, कर्व बोर्ड, कैट आई, डेंजर जोन, यू टर्न आदि का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया. उन्होने कहा कि लोगों की लापरवाही से भी सड़क दुर्घटना में जनहानि की संभावना बढ़ जाती है ऐसे में सीट बेल्ट, हेल्मेट, ड्राइविंग लाइसेंस की जांच करने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-youth-injured-after-being-hit-by-unknown-vehicle-mgm-mgm-refer/">घाटशिला

: अज्ञात वाहन की चपेट में आकर युवक जख्मी, एमजीएम एमजीएम रेफर

मानगो बस स्टैंड से हटेगा अतिक्रमण

बैठक में मानगो बस स्टैंड के विस्तारीकरण को लेकर चर्चा की गई. उपायुक्त ने जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी को स्टैण्ड से अतिक्रमण हटाने तथा अन्य आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इस दौरान यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि मानगो बस स्टैंड गोलचक्कर तथा मानगो पुल पर बसों का ठहराव नहीं हो. उपायुक्त ने उत्पाद विभाग के पदाधिकारी को हाईवे के किनारे स्थित होटल, ढाबा में अवैध शराब बिक्री के विरूद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाने के लिए कहा. वहीं हाईवे पर अवैध पार्किंग से सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि को देखते हुए ट्राफिक पुलिस को अभियान चलाने के लिए कहा.

बैठक में ये अधिकारी थे मौजूद

एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्दकिशोर लाल, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश यादव, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय, डीआईओ, पुलिस उपाधीक्षक यातायात कमल किशोर, एपिडेमोलॉजिस्ट डॉ असद, पथ प्रमंडल के सहायक अभियंता, जेएनएससी, जुस्को, टाटा मोटर्स, बस वेलफेयर एसोसिएसन, सड़क सुरक्षा सेल के प्रतिनिधि तथा अन्य स्टेक होल्डर. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp