Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : टाटा मोटर्स में मेडिकल सपोर्ट स्कीम कमेटी की बैठक शुक्रवार को हुई. बैठक में मार्च और अप्रैल में जमा हुए सभी आवेदनों पर विचार-विमर्श किया गया. इसमें कुल 35 आवेदनों में से 28 को नियमानुसार उचित पाए जाने पर स्वीकृत किया गया. 28 लाभुकों में लगभग 13 लाख रुपये का वितरण किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि टाटा मोटर्स प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मेडिकल सपोर्ट स्कीम कमेटी गठित की गई. इसमें प्रबंधन एवं यूनियन के प्रतिनिधि शामिल हैं. कंपनी अस्पताल के बाहर इलाज कराने वाले कर्मचारियों को नियमानुसार अधिकतम 2 लाख रुपये अथवा बिल का 40 प्रतिशत राशि का भुगतान करने का प्रावधान है. कमेटी द्वारा आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत किया जाता है.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला : धालभूमगढ़ प्रखंड कार्यालय में पंचायत प्रतिनिधियों का हुआ स्वागत
जिन लाभुकों के आवेदन स्वीकृत किए गए उनमें युधिष्ठिर पंचवय, रवि प्रसाद, पंकज कुमार, मोमिता भट्टाचार्य, अभय कुमार, रंजीत बोदूक, अवतार सिंह, रोहित सिंह, संतोष कुमार मल्लिक, सुमित दास, अख्तर हुसैन, कुईल अख्तर, सुभब्रत रॉय, सुनीता कुमारी, पंकज गोराई, संजय कुमार शर्मा, जगनारायण कुमार, हरेंद्र नारायण रॉय, नेहा कुमारी सिंह, विवेकानंद सिंह, निर्पेन्द्र कुमार, कंचन बिहारी सिन्हा, पुष्पांजलि कुमारी, राजेन्द्र सिंह, सानी कुमार सिंह, एस आर दुर्गे, नजमुल होडा, दिनेश कुमार का नाम शामिल हैं. मेडिकल सपोर्ट स्कीम कमेटी की बैठक में यूनियन के सचिव अमितेश पांडेय, डॉक्टर एसएल श्रीवास्तव, अनिल शर्मा, हरदीप सिंह सैनी, अमित कुमार सिंह और मनोज शर्मा उपस्थित थे.
Leave a Reply