: जमुआ में हाथियों ने एक घर तोड़ा, विद्यालय पर भी धावा बोला
वोट देकर मंत्री बनाने वाली जनता की खबर लेने वाला कोई नहीं
जनता का भी होल्डिंग टैक्स कई गुना सरकार ने बढ़ाया है. इसके लिए जनता के प्रतिनिधि विधायकों से लेकर मंत्री तक दौड़ते रहे, स्वास्थ्य मंत्री से मिले. लेकिन होल्डिंग टैक्स कम कराने के इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री ने जनप्रतिनिधियों का फोन तक उठाना बंद कर दिया, सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगी. वहीं, जनता आज बेबस है जिसने वोट देकर लोगों को मंत्री बनाया, उनकी सरकार बनाई. लेकिन उनकी खबर लेने वाला कोई नहीं है और न ही कोई सुनने वाला. इसे भी पढ़ें : डायन">https://lagatar.in/woman-murdered-on-charges-of-witch-bisahi-police-arrested-the-accused/">डायनबिसाही के आरोप में महिला की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
मुफ्त दी दुकान, फिर भी नहीं लेंगे अधिक किराया
जनता ने अपने पैसे से लाखों रुपये लगाकर फ्लैट खरीदा, घर बनवाया. नागरिक सुविधाएं न मिलने के बावजूद लोग 3000 रुपये से लेकर 10000 रुपये तक होल्डिंग टैक्स देने को मजबूर हैं. लेकिन दुकानों में फूटी कौड़ी खर्च न कर दुकानें अपने नाम आवंटित कराने वाले दुकानदार दुकानों से लाखों रुपये कमाने के बावजूद सिर्फ 28 रुपए प्रतिमाह किराया देंगे. ऐसे में समाजसेवी सुनील शर्मा कहते हैं कि जनता की सुनने वाला कोई नहीं है. इसे भी पढ़ें : शिक्षा">https://lagatar.in/mamtas-minister-partha-chatterjee-arrested-by-ed-in-education-recruitment-scam-arpita-mukherjee-also-in-custody/">शिक्षाभर्ती घोटाला मामले में ममता के मंत्री पार्थ चटर्जी को ED ने गिरफ्तार किया, अर्पिता मुखर्जी भी हिरासत में
रद्दी की टोकरी में है जनता के आवेदन, लेकिन दुकानदारों की अपील पर फौरन सुनवाई
सैरात दुकानदारों के आवेदन पर फौरन बढ़े हुए किराए पर स्टे लगा दिया गया. उनके लिए प्रशासनिक अदालत का दरवाजा खोल दिया गया. कहा गया कि दुकानदार अपील करें, उनकी सुनवाई होगी. दुकानदारों ने अपील की और उस पर सुनवाई करते हुए फौरन किराए की बढ़ोतरी पर स्टे लग गया. वहीं, जनता द्वारा दिए गए आवेदन रद्दी की टोकरी में फेंक दिए गए. उन पर कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है. नगर विकास विभाग को भी आवेदन दिया गया. आवेदन कहां है, किसी को कोई पता नहीं. न कोई जांच बैठाई गई न कोई कमेटी गठित हुई. ऊपर से जनता को धमकी दी जा रही है कि अगर होल्डिंग टैक्स जमा न हुआ तो जुर्माना वसूला जाएगा. इसे भी पढ़ें : नयी">https://lagatar.in/woman-gang-raped-at-new-delhi-railway-station-police-arrested-four-railway-employees/">नयीदिल्ली रेलवे स्टेशन पर महिला के साथ गैंगरेप, पुलिस ने चार कर्मचारियों को किया गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Leave a Comment