Jamshedpur : जमशेदपुर पुलिस ने स्क्रैप व्यवसायी उमेशचंद्र जायसवाल से रंगदारी मांगने व उनके गोदाम पर फायरिंग करने के मामले का उद्भेदन कर लिया है. मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. इनमें शंकोसाई रोड नं-4 खड़ियाबस्ती निवासी रूपेश दुबे उर्फ राहुल, हिलव्यू कॉलोनी रोड नंबर-4 ए निवासी शांतनु कुमार व रिपीट कॉलोनी, सिदो-कान्हू स्कूल के पास रहने वाला नंदलाल सिंह उर्फ बंटी शामिल हैं. उमेशचंद्र जायसवाल शंकोसाई रोड नंबर-4 स्थित आराध्या इंटरप्राइजेज के संचालक हैं. पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी किशोर कौशल ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार रूपेश दुबे ने गत आठ अप्रैल को रंगदारी के लिए स्क्रैप कारोबारी के गोदाम में फायरिंग की थी. रूपेश पूर्व में स्क्रैप कारोबारी के गोदाम में काम करता था. फायरिंग करने के बाद उसने पिस्तौल शांतनु कुमार को रखने को दिया था. रूपेश की गिरफ्तारी के बाद शांतनु के घर से फायरिंग में प्रयुक्त पिस्तौल और चार गोली पुलिस ने बरामद की. रूपेश की निशानदेही पर तीन देसी कट्टा भी बरामद किया गया है. तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया. छापेमारी टीम में उलीडीह थाना प्रभारी कुमार अभिषेक, एसआई रवींद्र पांडेय, अभिषेक कुमार, विष्णु चरण भोगता, हवलदार बैजनाथ उरांव, अंगेश्वर सिंह व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. यह भी पढ़ें : रिम्स">https://lagatar.in/rims-controversy-irfan-ansari-issues-show-cause-notice-to-rims-director/">रिम्स
विवाद: इरफान अंसारी ने रिम्स निदेशक को किया शो कॉज
जमशेदपुर : स्क्रैप व्यवसायी से रंगदारी मांगने के मामले में 3 गिरफ्तार

Leave a Comment