
जमशेदपुर : कारोबारी पर फायरिंग मामले में 3 अरेस्ट, 4 हथियार भी बरामद

Jamsedpur : शहर के उलीडीह ओपी क्षेत्र में रंगदारी नहीं देने पर एक स्क्रैप कारोबारी पर फायरिंग करने के मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से चार हथियार और जिंदा गोली भी बरामद की है. गिरफ्तार आरोपियों में रुपेश दुबे उर्फ राहुल (शंकोसाई रोड नंबर 4, खड़िया बस्ती) , शांतनु कुमार (एमजीएम हिलव्यू कॉलोनी, डिमना रोड) और नंदलाल सिंह उर्फ बंटी (उलीडीह रिपिट कॉलोनी) शामिल हैं. गिरफ्तार तीनों अपराधियों से पूछताछ की जा रही है और इनके आपराधिक नेटवर्क की जांच की जा रही है.