Search

जमशेदपुर : स्कूटी की ठोकर से वाल पेंटर समेत 3 घायल

Jamshedpur (Ashok Kumar) : उलीडीह थाना क्षेत्र के मानगो डिमना रोड पर तेज रफ्तार में आ रही स्कूटी की चपेट में आकर मंगलवार को वाल पेंटर इस्लाम अंसारी के साथ-साथ स्कूटी पर सवार अन्य दो लोग भी घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पुलिस ने स्कूटी को जब्त कर लिया है. [caption id="attachment_516517" align="aligncenter" width="601"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/dimna-hadse-me-ghayal-2.jpeg"

alt="" width="601" height="400" /> एमजीएम अस्पताल में इलाजरत हादसे में घायल लोग.[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jugsalai-and-bagbeda-police-are-searching-for-kanhaiya-singh/">जमशेदपुर

: कन्हैया सिंह को खोज रही है जुगसलाई व बागबेड़ा पुलिस

सड़क पार करते समय घटी घटना

घटना के बारे में इस्लाम का बेटा सोहेल ने बताया कि वह गौसनगर कपाली का रहने वाला है. पिता पेंटिंग का सामान लेकर सड़क पार रहे थे. इस बीच ही तेज रफ्तार में स्कूटी आयी और धक्का मार दिया. घटना में इस्लाम के अलावा स्कूटी पर सवार संजय डे और उसका भाई विष्णु कैवर्त भी घायल हो गया. स्कूटी मानगो चौक की तरफ से रफ्तार में आ रही थी. तीनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-fir-on-akhilesh-gangs-kanhaiya-singh-and-two-henchmen/">जमशेदपुर

: अखिलेश गैंग के कन्हैया सिंह व दो गुर्गों पर एफआइआर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp