Search

जमशेदपुर : जादूगोड़ा की 3 हजार आबादी 5 दिन से अंधेरे में, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Jadugora : जादूगोड़ा की हाथीविंदा पंचायत के पांच गांवों की करीब तीन  हजार आबादी बीते पांच दिनों से अंधेरे में रहने को मजबूर है. बिजली विभाग को बार-बार सूचना देने के बाद भी बिजली बहाल नहीं की गई है. बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर के झूठे आश्वासन से नाराज ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व नारायणपुर गांव के विश्वनाथ महतो व महिला नेत्री छवि रानी महतो कर रहे थे. ग्रामीणों ने पोटका विधायक संजीव सरदार व जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो से जल्द बिजली बहाल कराने की मांग की है. नारायणपुर गांव के मनसा कुमार महतो, विश्वनाथ महतो, नरेंद्र नाथ महतो व खरोद चंद्र महतो ने कहा कि 17 मार्च को आई आंधी-बारिश के बाद से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप है. कई पोल उखड़ गए हैं. सूचना के बाद भी विभाग ने अभी तक मरम्मत कर बिजली बहाल नहीं की है. हमलोग बिजली बिल समय पर चुकता करते आ रहे हैं, इसके बावजूद सही से बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है. यह भी पढ़ें : बजट">https://lagatar.in/budget-session-government-refuses-to-give-benefits-to-vananchal-agitators/">बजट

सत्र : वनांचल आंदोलनकारियों को लाभ देने से सरकार ने किया इनकार
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp