Search

जमशेदपुर: उपायुक्त विजया जाधव के जनता दरबार में दर्जनों शिकायतों के साथ पहुंचे 30 फरियादी

Jamshedpur:  पूर्वी सिंहभूम की उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विजया जाधव के जनता दरबार में मंगलवार को 30 फरियादी अलग-अलग शिकायतें लेकर पहुंचे. सभी का आवेदन स्वीकार करने के बाद उपायुक्त ने जनता दरबार से ही शिकायतों के आलोक में संबंधित अधिकारियों को फोन करके शिकायतों के त्वरित निपटारे का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-show-cause-notice-to-cdpo-and-supervisor-of-dhalbhumgarh-bahragora-bodam-patmada-dumaria/">जमशेदपुर:

धालभूमगढ़, बहरागोड़ा, बोड़ाम, पटमदा, डुमरिया के सीडीपीओ व सुपरवाइजर को शो-कॉज

प्रत्‍येक सोमवार एवं मंगलवार को उपायुक्त का जनता दरबार

इस दौरान कई लोगों ने मौखिक रूप से अपनी समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया. जिन्हें उपायुक्त ने नोट किया तथा कार्रवाई का आश्वासन दिया. जानकारी हो कि प्रत्येक सप्ताह सोमवार एवं मंगलवार को उपायुक्त के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया जाता है. इस दौरान वे आम लोगों से मिलती हैं तथा उनकी समस्याएं जानती हैं.

स्कूल में नामांकन एवं स्कूल फी माफ कराने भी पहुंचे लोग

उपायुक्त के जनता दरबार में कई फरियादी वैसे आए थे जिनके बच्चों का स्कूलों में नामांकन नहीं हो पाया है. वहीं कई लोग अपने बच्चों की स्कूल की फीस माफ करवाने का आवेदन लेकर आए थे. अन्य शिकायतों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पथ निर्माण से संबंधित, भू-अर्जन, अतिक्रमण, चिकित्सा सहायता, राशन कार्ड, आपूर्ति, मुआवजा, काफी दिनों से लंबित बंदूक का लाईसेंस, यूसिल की समस्या, जल जमाव, दिव्यांग पेंशन, विद्युत समस्या, अंचल अमीन द्वारा भूमि सीमांकन नहीं कराने समेत अन्य शिकायतें शामिल हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp