आंदोलन, संसदीय व्यवस्था, पर्यावरण संरक्षण समेत झारखंड से जुड़े कई आयाम हैं पुस्तक “विचारों के ग्यारह अध्याय” में : सीएम
दुबारा प्लास्टिक बरामद होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी
[caption id="attachment_273395" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="169" /> सब्जी दुकान से प्रतिबंधित प्लास्टिक बरामद करते कर्मचारी.[/caption] इसकी जानकारी मिलने के बाद आज कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के निर्देश पर छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें लगभग 25 दुकानदार एवं सब्जी बिक्रेताओं के पास से 30 किलोग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक बरामद किया गया. उन्होंने कहा कि सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि दुबारा प्लास्टिक बरामद होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इन जगहों पर की गई छापेमारी
मानगो गांधी मैदान, न्यू पुरुलिया रोड रोड नंबर 7 तक, हनुमान मंदिर से मानगो चौक तक, डिमना रोड में छापामारी गई है. अभियान में सुकुमार, श्रीनिवास एवं कार्यालय के अन्य कर्मी शामिल थे. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/lagatar-jamshedpur-lord-krishna-was-born-to-kill-kansa-subal-sundarand-ji-maharaj/">जमशेदपुर: कंस का वध करने के लिये हुआ था भगवान श्रीकृष्ण का जन्म : सुबल सुन्दरान्द जी महाराज [wpdiscuz-feedback id="zu0u2jtrrs" question="Please leave a feedback on this" opened="0"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment