Search

जमशेदपुर : रेलवे हाई स्कूल के पूर्व छात्रों के मिलन समारोह में जुटे 30 वर्ष पुराने साथी

Jamshedpur : टाटानगर रेलवे संस्थान में रविवार को रेलवे हाई स्कूल के पूर्व छात्रों का मिलन समारोह आयोजन किया गया. इस दौराान संस्थान में देश के विभिन्न शहरों व विदेश से आकर लोगों ने मिलन समारोह में हिस्सा लिया. इस मिलन समारोह में बांग्ला माध्यम के छात्रों ने आपस में मिलकर बचपन की यादें ताजा की. इस मौके पर गार्ड पद से रिटायर तापस चट्टराज ने बताया कि स्कूल के 1972 से 2010 तक के छात्रों का जुटान जमशेदपुर में पहली बार हुआ है. साथ में पढ़ने वाले लगभग सभी छात्र आज विभिन्न नौकरियों से रिटायर होकर अपने परिवार के साथ समय बीता रहे थे. लेकिन इस मिलन समारोह में एक-दूसरे से मिलने से उनमें नई ऊर्जा का संचार हुआ है. इस दौरान जो साथी बिछड़ गए, उन्हें याद किया गया. इस समारोह में आकर अपने पुराने दिन याद आ गए. विदित हो कि पूर्व छात्रों के मिलन समारोह का संचालन सिविल डिफेंस के इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने किया, जबकि रेलवे बैंक व स्कूल समेत अन्य विभागों के कर्मचारियों ने दूसरे शहर से आए अतिथियों का भव्य स्वागत किया. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-there-were-about-6500-tires-in-jk-tire-godown-loss-of-crores-due-to-fire/">जमशेदपुर

: जेके टायर गोदाम में लगभग 6500 टायर थे, आग से करोड़ों का नुकसान
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp