Search

जमशेदपुर : पांच बच्चों समेत 37 मिले कोरोना संक्रमित, टेल्को क्षेत्र बन रहा हॉट स्पॉट

Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में दिनो-दिन बढ़ोतरी हो रही है. जिसे चौथी लहर से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन तीसरी लहर बीते मार्च में समाप्त होने के बाद जून माह से संक्रमितों की संख्या में दिनो-दिन बढ़ने तथा तीन मौते होने से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. जिले में सभी अस्पतालों में टेस्ट शुरु कर दिए गए हैं. साथ ही अन्य जगहों पर भी जांच का दायरा बढ़ाया गया है. मंगलवार को जमशेदपुर में  एक माह के बच्चे समेत 37 लोग संक्रमित पाए हैं. उक्त बच्चा टेल्को क्षेत्र का रहने वाला है. उसे गहन निगरानी में मां के साथ होम आइसोलेशन में रखा गया है. टेल्को क्षेत्र से मंगलवार को कूल 15 लोग संक्रमित मिले. कुछ दिनों से टेल्को क्षेत्र से ज्यादा संख्या में मरीज मिलने से टेल्को के हॉट स्पॉट बनने से इंकार नहीं किया जा सकता. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को 37 संक्रमितों में पांच बच्चे भी शामिल हैं. जिनकी उम्र् 12 वर्ष से कम है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-district-telecom-committee-gave-noc-of-three-out-of-35-applications-for-installation-of-mobile-towers/">जमशेदपुर

:  जिला दूरसंचार समिति ने मोबाइल टावर लगाने के 35 आवेदनों में तीन की एनओसी दी

एक्टिव केस 199 पहुंचा, 19 ठीक हुए

मंगलवार को जिले के अलग-अलग सेंटरों से कूल 1093 सैंपल कलेक्ट किए गए. जिसमें रैपिड एंटिजेन टेस्ट के 952, ट्रूनेट के चार तथा आरटीपीसीआऱ के 137 सैंपल शामिल हैं. जिसमें 1070 सैंपल की जांच की गई. उक्त जांच में 37 लोग पॉजिटिव पाए गए. जिससे जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 199 पहुंच गई. दूसरी ओर मंगलवार को होम आइसोलेशन में इलाजरत 19 लोगों को स्वस्थ होने के बाद नियमों के तहत छुट्टी दे दी गई. जिले में अब तक कूल संक्रमितों की संख्या 70227 पहुंच गई हैं. जिसमें अब तक 1136 लोगों की मौत हुई है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-sale-and-purchase-of-shops-of-sairat-bazar-will-be-investigated-adm-gave-instructions-to-the-so-for-action/">जमशेदपुर

: सैरात बाजार के दुकानों की खरीद-बिक्री की होगी जांच, एडीएम ने एसओ को दिए कार्रवाई के निर्देश
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp