Search

जमशेदपुर: हर दिन चार करोड़ 80 लाख लीटर पानी की आपूर्ति,  फिर भी मानगो निगम क्षेत्र में पानी की समस्या बरकरार

Jamshedpur : गर्मी के दस्तक के साथ ही जमशेदपुर में कंपनी कमांड एरिया को अगर छोड़ दें तो अमूमन अन्य सभी जगहों पर पानी की समय उत्पन्न हो जाती है. वहीं बात अगर मानगो क्षेत्र की करें तो गर्मी के दिनों में पानी की घोर संकट हो जाता है. विशेषकर संकोसाई, टीचर्स कॉलोनी, डिमना बस्ती, पोस्टऑफिस रोड, उलिडीह जैसे क्षेत्र में ग्राउंड वाटर की अत्यधिक दोहन की वजह से गर्मी के समय में पानी का लेयर नीचे चल जाता है. इसे भी पढ़ें: पटमदा">https://lagatar.in/patmada-the-water-level-of-dimna-lake-decreased-even-before-the-onset-of-summer/">पटमदा

: गर्मी के दस्तक देने से पहले ही डिमना लेक के जलस्तर में आयी कमी

डीप बोरिंग, पाइप लाइन में लीकेज, अवैध कनेक्‍शन से भी समस्‍या

मानगो क्षेत्र में फ्लैट एवं अपार्टमेंट द्वारा जरूरत से ज्यादा डीप बोरिंग करना भी जलसंकट का प्रमुख कारण है. शुरुआती दौर में जिला प्रशासन द्वारा डीप बोरिंग के लिए कोई नियम नहीं लागू किए गए थे. जिसके कारण फ्लैट निर्माणकर्ताओं ने मनमानी ढंग से डीप बोरिंग की. जिसका खामियाजा पूरे मानगो क्षेत्र के लोगों को भुगतना पड़ रहा है. पाइप लाइन में लीकेज एवं अवैध पानी का कनेक्शन भी पानी की बर्बादी का प्रमुख कारण है. निगम द्वारा तमाम प्रयास के बावजूद पाइप लाइन का लीकेज होना जारी है. हालांकि निगम द्वारा पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिये टीम गठित कर वार्ड वार पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई.

ढाई लाख की आबादी वाले मानगो नगर निगम क्षेत्र में कुल 23100 कनेक्शन

लगभग ढाई लाख की आबादी वाले मानगो क्षेत्र में नगर निगम द्वारा प्रतिदिन चार करोड़ 80 लाख लीटर पानी की सप्लाई की जाती है. मानगो क्षेत्र में कुल 23100 कनेक्शन हैं. एक सवाल के जबाब में नगर प्रबंधक ने बताया कि अपार्टमेंट में सभी फ्लैटों की संख्या एवं उनके पानी की खपत के आधार पर पानी की सप्लाई की जाती है. हालांकि एक अपार्टमेंट में एक कनेक्शन से ही सभी फ्लैट में पानी की आपूर्ति की जाती है. उन्होंने बताया कि मानगो क्षेत्र में कुल 295 चापाकल हैं, जिनमें लगभग कुल 50 चापाकल खराब पड़े हुए हैं. इनकी मरम्मत के कार्य जारी है. इसके अलावा टैंकर से पानी आपूर्ति की व्यवस्था है.

24 घंटे में पानी का कनेक्शन देने का निर्देश

मानगो नगर निगम कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय द्वारा सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि पानी की समस्या से संबंधित प्राप्त शिकायतों का निष्पादन 24 घंटे में करें. वहीं नए कनेक्शन के लिये प्राप्त आवेदन का निष्पादन भी 24 घंटे में करने के निर्देश दिए गए हैं. नगर प्रबंधक राहुल कुमार ने बताया कि पानी के नये कनेक्शन के लिये जमीन के क्षेत्रफल के अनुसार शुल्क निर्धारित है. न्यूनतम शुल्क 7000 रुपया एवं मीटर का 1150 रुपया निर्धारित है. प्रति माह 9 रुपया प्रति हजार लीटर की दर से चार्ज किया जाता है. जबकि पुराने कनेक्शन जहां मीटर नहीं लगे है वहां प्रति माह 125 रुपया जलकर के रूप में शुल्क की वसूली की जाती है. इसे भी पढ़ें: बीरभूम">https://lagatar.in/referring-to-the-birbhum-violence-roopa-ganguly-started-crying-in-rajya-sabha-told-first-broke-there-arms-and-legs-then-locked-her-in-the-room-and-burnt-her/">बीरभूम

हिंसा का जिक्र कर राज्यसभा में रोने लगीं रूपा गांगुली, बताया, पहले हाथ पैर तोड़े, फिर कमरे में बंद कर जला दिया
[wpdiscuz-feedback id="gkourqdhls" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp