Jamshedpur (Anand Mishra) : जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ आरडी टाटा तकनीकी संस्थान में बेंगलुरु की किर्लोस्कर कंपनी द्वारा कैंपस सिलेक्शन किया गया. इसमें शामिल विद्यार्थियों की सर्वप्रथान लिखित परीक्षा, व्यक्तिगत प्रतिभा, तकनीकी क्षमता को परखा गया. फाइनल सिलेक्शन इंटरव्यू राउंड के बाद किया गया. इसमें छात्रों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए संस्थान को गौरवांवित किया. कंपनी की ओर से एनटीटीएफ के चार छात्रों को 3.80 लाख रुपये के पैकेज पर लॉक किया गया. सभी छात्रों ने तीनों राउंड की सिलेक्शन प्रक्रिया में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपनी जगह इस कंपनी में बनायी.
इसे भी पढ़ें : 11वीं सिविल सर्विस परीक्षा, JPSC ने जारी की Answer key
सभी चयनित छात्र संस्थान में फाइनल ईयर डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक के हैं. तीनों राउंड के सिलेक्शन प्रोसेस के बाद अंकित सिंह, गौतम शर्मा, शुभम यादव, कुमारी नंदिनी साहू का कंपनी की ओर से चयन किया गया. प्लेसमेंट ड्राइव में संस्थान की प्लेसमेंट पदाधिकारी नेहा एवं मिथिला का सराहनीय सहयोग रहा. संस्थान की प्राचार्य प्रीता जॉन ने चयनित विद्यार्थियों को उनकी इसलिए सफलता व उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी. संस्थान के उप प्राचार्य रमेश राय, पंकज कु गुप्ता, दीपक सरकार, हरीश कुमार, शर्मिष्ठा, हीरेश एवं उप प्रबंधन प्रशासनिक अधिकारी वरुण कुमार ने भी चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
इसे भी पढ़ें : अरका जैन यूनिवर्सिटी : बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी…