Search

जमशेदपुर : RAF के शिविर में 40 यूनिट रक्त संग्रह, कमांडेंट ने भी किया रक्तदान

Jamshedpur : जमशेदपुर के सुंदरनगर स्थित रैफ की 106वीं बटालियन के अस्पताल में शुक्रवार को एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में रैफ के कमांडेंट डॉ निशित कुमार ने भी रक्तदान किया. उन्होंने रक्तदान के महत्व को बताया. उन्होंने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए. रक्तदान करने वाले कार्मिकों के बीच फल और जूस का वितरण कमांडेंट ने किया. शिविर में रैफ के 40 कर्मिकों ने रक्तदान किया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/RAF-BLOOD-1-350x250.jpg"

alt="" width="350" height="250" /> इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-the-family-sat-on-a-dharna-alleging-that-three-children-died-due-to-drowning-due-to-the-negligence-of-the-company/">सरायकेला

: कंपनी की लापरवाही से तीन बच्चों की डूबने से मौत होने का आरोप लगा परिजन धरने पर बैठे
रक्तदान शिविर कमांडेंट डॉ निशित कुमार के निर्देशन में और मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अश्विनी कुमार, रैफ के द्वितीय कमान अधिकारी शैलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में और उप कमांडेंट (परिचालन) राकेश कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया. मौके पर एमजीएम अस्पताल की डॉ श्वेता सहाय, संजय कुमार, रोशनी कुमारी, लैब टेक्निशियन रामानुज, जीएनएम पूनम शबनम और सुधाकर सोरेन मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp