alt="" width="416" height="277" /> घायल दिलीप चिखलिया.[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-four-minors-arrested-in-the-theft-in-sidgora-sun-temple-and-hanuman-temple/">जमशेदपुर
: सिदगोड़ा सूर्य मंदिर व हनुमान मंदिर में हुई चोरी में चार नाबालिग धराये
चक्रधरपुर में मेला से लौट रहे थे सभी दुकानदार
घटना में सभी घायल काशीडीह लाइन नंबर 7 के रहने वाले हैं. इसमें चालक दिलकुश प्रधान, दिलीप चखलिया और शिवशंकर प्रधान चक्रधरपुर से लौट रहे थे. सभी फेरी करने वाले हैं और चक्रधरपुर में मेला लगा होने के कारण सभी लोग एक सप्ताह तक मेला में ही कपड़े की दुकान लगाये हुये थे. तुड़ी के आगे काली मंदिर टर्निंग का चालक को आभास नहीं हुआ और 407 अनियंत्रित होकर पलट गया. [caption id="attachment_269871" align="aligncenter" width="422"]alt="" width="422" height="281" /> घायल को एमजीएम अस्पताल में लेकर जाते लोग.[/caption]
चालक को आयी है हल्की चोट
घटना में चालक दिलकुश प्रधान को हल्की चोटें आई है. ट्रक मालिक शिव शंकर प्रधान और दिलीप चिखलिया दोनों भाई हैं. उन्हें काफी चोटें आयी है. घायलों का कहना है कि वे जितना मेला में नहीं कमा पाये थे उतना अब इलाज में खर्च होगा. घटना की सूचना पाकर परिवार के लोग भी एमजीएम अस्पताल में पहुंचे हुये हैं.इस जगह पर आम हो गयी है दुर्घटनायें
जिस जगह पर दुर्घटना हुई है वहां पर इस तरह की घटनायें आम हो गयी है. इसके पहले की बात करें तो जादूगोड़ा रंकिणी मंदिर से लौटते समय एक ही परिवार के लोग तीन लोग काल के गाल में समा गये थे. दुर्घटना टर्निंग पर ही हुई थी. यहां पर गाड़ियों में टक्कर नहीं होती है, बल्कि टर्निंग इतनी भयावह है कि सावधानी हटते ही दुर्घटना घट जाती है. यहां पर किसी तरह का साइन बोर्ड भी नहीं लगाया गया है. इस कारण भी हादसे में बढ़ोतरी हुई है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-singhbhum-chamber-of-commerce-expressed-anger-over-the-increasing-criminal-incidents-in-the-city/">जमशेदपुर: शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स ने रोष जताया [wpse_comments_template]

Leave a Comment