जमशेदपुर : जिले में 101 परीक्षा केन्द्रों में 43250 परीक्षार्थी जेपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में होंगे शामिल

Jamshedpur : जेपीएससी की प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2021 को लेकर पूर्वी सिंहभूम में 101 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. 19 सितंबर को परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर गुरुवार को पूर्वी सिंहभूम के डीसी सूरज कुमार ने सभी केंद्राधीक्षकों व पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें डीसी ने कहा कि जेपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में रांची और धनबाद के अलावा सबसे ज्यादा परीक्षार्थी जमशेदपुर में परीक्षा देंगे. परीक्षा के आयोजन की सफलता केन्द्राधीक्षकों की सजगता पर निर्भर करेगी. परीक्षा के दिन जिले में 24 घंटे जिला स्तरीय कंट्रोल रूम कार्यरत रहेगा. साथ ही किसी भी तरह की समस्या आने पर वे उच्चाधिकारियों से भी परीक्षार्थी और ड्यूटी में लगाए गए अधिकारी संपर्क कर सकते हैं. सभी केंद्राधीक्षक को कदाचार मुक्त परीक्षा कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. परीक्षा के सफल संचालन के लिए बेंच-डेस्क की व्यवस्था सुनिश्चित करने, दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए रैम्प, प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग करने, सीटिंग अरेंजमेंट का चार्ट चिपकाने और परीक्षार्थियों के लिए पंखा, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई की व्यवस्था, महिला-पुरुष शौचालय की अलग-अलग व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंद किशोर लाल ने बताया कि कुल 101 परीक्षा केन्द्रों में 43250 परीक्षार्थी जेपीएससी प्रारंभिक परीक्षा देंगे. परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे मोबाइल, टैबलेट, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी आदि डिजिटल उपकरण ले जाना पूर्णत: निषेध रहेगा. निरीक्षण के दौरान किसी अभ्यर्थी के पास कोई डिजिटल उपकरण पाया गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी.
Leave a Comment