Jamshedpur (Sunil Pandey) : जिले के सभी प्रखंडों में 1722 आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन होता है. जिसमें 447 आंगनबाड़ी केन्द्र किराये के भवन में संचालित किए जा रहे हैं. किराए के भवन में संचालित केंद्रों का अपना सरकारी भवन हो इस दिशा में प्रयास तेज कर दिया गया है. शुक्रवार को उपायुक्त विजया जाधव ने सभी अंचलाधिकारियों से एक सप्ताह के अन्दर 04 डिसमिल सरकारी भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव जिला समाज कल्याण कार्यालय को भेजने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ऐसी जमीन चिन्हित करनी है तो किराए के मकान में चल रहे केंद्र के समीप हो.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : धनंजय पर फायरिंग करने वालों की हुई पहचान, तीन हिरासत में
जिले में प्रखंडवार आंगनबाड़ी केंद्र
घाटशिला 27, पोटका 79, चाकुलिया 36, गोलमुरी सह जुगसलाई 94, पटमदा 39, बोड़ाम 37, बहरागोड़ा 81, डुमरिया 16, धालभूमगढ़ 11 एवं मुसाबनी 27.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : सिनेतारिका माधुरी दीक्षित के जन्मदिन पर भक्तिमय राघे-राधे कार्यक्रम 14 मई को
[wpse_comments_template]