: बदस्तूर जारी है जंगली हाथियों का उत्पात, दहशत में ग्रामीण

जमशेदपुर : परसुडीह में कांच व्यवसाई से 47 हजार रुपये की छिनतई, विरोध करने पर बदमाशों ने कान काटा

Jamshedpur (Ratan Singh) : परसुडीह थाना अंतर्गत सरजामदा एसबीआई बैंक के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने कांच व्यवसाई सूरज कुमार शर्मा से 47 हजार की छिनतई कर ली. विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें पत्थर से मार कर घायल कर दिया, साथ ही एक कान भी दांतों से काट लिया. इस संबंध में पीड़ित ने थाना में मामला दर्ज कराया है. घटना 10 जनवरी की रात 10 बजे के आसपास की है. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-wild-elephant-menace-continues-unabated-villagers-in-panic/">चांडिल
: बदस्तूर जारी है जंगली हाथियों का उत्पात, दहशत में ग्रामीण
: बदस्तूर जारी है जंगली हाथियों का उत्पात, दहशत में ग्रामीण