Search

जमशेदपुर : परसुडीह में कांच व्यवसाई से 47 हजार रुपये की छिनतई, विरोध करने पर बदमाशों ने कान काटा

Jamshedpur (Ratan Singh) : परसुडीह थाना अंतर्गत सरजामदा एसबीआई बैंक के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने कांच व्यवसाई सूरज कुमार शर्मा से 47 हजार की छिनतई कर ली. विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें पत्थर से मार कर घायल कर दिया, साथ ही एक कान भी दांतों से काट लिया. इस संबंध में पीड़ित ने थाना में मामला दर्ज कराया है. घटना 10 जनवरी की रात 10 बजे के आसपास की है. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-wild-elephant-menace-continues-unabated-villagers-in-panic/">चांडिल

: बदस्तूर जारी है जंगली हाथियों का उत्पात, दहशत में ग्रामीण

कोई नहीं आया बचाने

दुकानदार सूरज के अनुसार वह दुकान बंद कर घर सरजामदा जा रहे थे. तभी दोनों बदमाशों ने उन्हें रुकवाया और जेब से जबरन पैसे निकाल लिए. विरोध करने पर उन पर हमला कर दिया गया. बदमाशों ने पत्थर से उनके सिर पर वार किया, जिससे उनका सिर फट गया. इसके बाद उनमें से एक ने दांतों से उनके दाहिने कान को काट लिया. दोनों बदमाश उनकी बाइक भी ले जाना चाह रहे थे, परंतु गाड़ी की चाबी खो जाने के कारण बाइक नहीं ले जा सके. यह पूरी घटना पास के दुकानदारों ने भी देखी, लेकिन कोई बीच-बचाव करने नहीं आया. सूरज के अनुसार उन्होंने आसपास के लोगों से बचाने की भी गुहार लगाईं लेकिन कोई आगे नहीं आया सब मूकदर्शक बने रहे. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp